फिरोजाबाद। भारतीय सवर्ण महासभा के पदाधिकारियो द्वारा सात नवंबर को निकलने वाली सवर्ण जनचेतना यात्रा को लेकर जनसंपर्क किया गया। जिसमें समाज के लोगां जनचेतना यात्रा मेें भाग लेने की अपील की गई।
मंगलवार को महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संजीव उपाध्याय, यात्रा संयोजक विक्रम पचैरी, सह संयोजक अमित शर्मा, कोषाध्यक्ष अमित शर्मा, कार्यक्रम अध्यक्ष शांतनु शर्मा आदि पदाधिकारियों ने नैपई, जरिया, बतरा, कैलाश नगर, ओम कॉलोनी, किशन नगर आदि में जनसंपर्क कर सात नवंबर को निकलने वाली सवर्ण जन चेतना यात्रा में अधिक से अधिक समाज के भाईयों से पहुंचने की अपील की। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज हमारे समाज के लिए कोई आयोग नहीं है। जबकि सभी समाज के आयोग है। हमारे लिए भी सवर्ण आयोग का गठन होना चाहिए। साथ ही समाज का उत्पीड़न रोकने चाहिए। 2022 के चुनाव में समाज उसी दल का समर्थन करेगा जो दल समाज हित की बात करेगा।