श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में रविवार को दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर में बांदीपुरा के वटनीरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया।
उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान तब मुठभेड़ शुरू हो गयी जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।अधिकारी ने कहा, ‘मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए जिनकी पहचान अभी नहीं हुई है।’ उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला बारूद समेत अन्य सामग्री बरामद हुई है और इलाके में तलाश अभियान अभी जारी है।
पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों के मददगारों से बरामद किए गए चार ‘स्टिकी बम’ को सुरक्षा बलों ने निष्क्रिय कर दिया था।अधिकारियों ने बताया था कि मेंढर के भरिरख में बम निरोधक दस्ते ने ‘स्टिकी बमों’ को नष्ट कर दिया।महमूद हुसैन नामक व्यक्ति के पास से ये स्टिकी बम और 10,500 रुपये बरामद किये गए थे।स्टिकी बम आकार में छोटे होते हैं और ये चुंबक की तरह किसी भी वाहन से चिपक जाते हैं।