फिरोजाबाद। साप्ताहिक लाॅकडाउन के दूसरे दिन यानि रविवार को शहर से लेकर देहातों में लाॅकडाउन का असर देखने को मिला। जिले में आवश्यक सेवाओं की दुकानो के अलावा सभी बजार बंद रहे। सभी चैराहों पर पुलिस के जवान लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करातें दिखें। वही शहरवासियों ने अपने घरों मे रहकर लाॅकडाउन के नियमों का पालन किया।
रविवार को कोरोना कफर््यू के दौरान सुहागनगरी के बाजार पूरी तरह बंद रहे। केवल आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी बाजार पूरी तरह बंद रहा। लोग केवल आवश्रूक जरूरतों के लिए ही मास्क लगाकर घरों से बाहर निकले। लोगों ने घरों में रहकर सरकार की गाइड लाइन का पालन किया। शहर के प्रमुख चैराहो पर को पुलिस के जवानों ने बिना बजह घूम रहे लोगों रोककर उन्हे कोरोना के नियामों को पाठ पढ़ाया। हाईवे से लेकर शहर की सड़कों पर इक्का-दुक्का वाहन ही नजर आए। बाकी पूरे दिन सन्नाटा छाया रहा। वहीं रोडवेज का संचालन पूरी सुचारू रहा। यात्रीगण रोडबजे बसों से यात्रा करते दिखाई दिए।