वीकेंड लाॅकडाउन के दूसरे दिन भी बाजारों में छाया सन्नाटा
गली-मौहल्लों में खुली रही दुकानें, हाईवे से लेकर शहर की सड़कों पर पसरा सन्नाटा
फिरोजाबाद। वीकेंड लाॅकडाउन के दूसरे दिन रविवार को सुहाग नगरी का बाजार पूरी तरह बंद रहा। आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी प्रकार की दुकानें पूरी तरह बंद रही। शहर से लेकर गांव की सड़को पर सन्नाटा छाया रहा। हाईवे पर इक्का-दुक्का वाहन ही नजर आए। यात्रीगणों की बाहर जाने के लिए सुभाष तिराहे पर रोडबेज बसों का इंतजार करते दिखाई दिए।
बेकाबू कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुये प्रदेश सरकार द्वारा शनिवार और रविवार को दो दिन का वीकेंड लाॅकडाउन लगाया गया है। ऐसे में वीकेंड लाॅकडाउन के दूसरे दिन भी रविवार को बाजार पूरी तरह बंद दिखाई दिया। इस दौरान दूध, मेडीकल स्टोर समेत अन्य आवश्यक वस्तुओ की दुकाने खुली रही। तो गली-मौहल्लों के दुकानदारों ने बेखौफ होकर दुकानों को खोला। साथ ही उनकी दुकानों पर दिनभर ग्राहको की आवाजाही देखी गई। वीकेंड लाॅकडाउन के चलते रोडवेज बसों में भी सवारियों की संख्या न के बराबर देखी गई। दोपहर के समय तो एकदम प्रमुख बाजारों के अलावा अन्य मार्गों पर सन्नाटा पसर गया। जैसे-जैसे दोपहर छटती गई लोगों की सड़कों पर आवाजाही होना शुरू हो गई। लोग बेखौफ होकर सड़कों पर बाइक से फर्राटे व पैदल आवागमन करते देखे गये। वहीं नगर निगम द्वारा शहर में वृहद स्तर पर सैनेटाइजेशन अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों के अलावा टीम मौजूद रही।