WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

फिरोजाबाद में 160 संक्रमित मरीज निकलने के साथ ही 102 डिस्चार्ज, दो की मौत
फिरोजाबाद। बढ़ती कोरोना की रफ्तार लोगों के दिल को दहलाने लगी है। हर तरफ लापरवाही का मंजर देखा जा रहा है। लोग सुरक्षा की दृष्टि से सजग नहीं दिख रहे है। हर रोज गति बेकाबू होती जा रही है। कोरोना की दूसरी लहर सुनामी का नजारा दिखा रही है। लोगों की लापरवाही के चलते हर रोज कोरोना का बम अलग-अलग रंग में फूटता जा रहा है।
रविवार को कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकडा फिर से उछाल मारते हुये 160 पर जा पहुंचा। 102 मरीजों को डिस्चार्ज कर घर भेजा गया। वहीं दो मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है। जिसके चलते संक्रमित केसों की संख्या 5828, ठीक हुये मरीज 4747 के साथ ही मृत्यु का आंकड़ा 78 पर पहुंच गया है। इस प्रकार कुल सक्रिय केस की संख्या 1003 पर पहुंच गई है। जांच को लिये गये कुल सैंपल 526748, कुल प्राप्त रिपोर्ट्स 523400 हो चुकी है। वहीं फिरोजाबाद में सक्रिय केस 963 है। साथ ही अभी 3348 की रिपोर्ट्स आना बाकी है। फिलहाल होम आइसोलेशन में 852 है।


About Author

Join us Our Social Media