फिरोजाबाद। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जनपद के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई। इस मौके पर विशेष अंतरा दिवस भी मनाया गया। शुक्रवार को जनपद में 510 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन लगाएं गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि पीएमएसएमए के तहत जनपद के सभी चिकित्सा इकाइयों पर गर्भवती का महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई और उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हित किया गया। उन्होंने बताया कि इस मौके पर गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन, बीपी की जांच, गर्भवती महिलाओं की लम्बाई एवं वजन, शरीर के तापमान की जांच, यूरिन की जांच, शुगर की जांच, इत्यादि की जांच कर महिलाओं को सुरक्षित प्रसव हेतु सलाह भी दी गई। वहीं शुक्रवार सबसे अधिक अंतरा इंजेक्शन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला में 67, जिला महिला चिकित्सालय फिरोजाबाद में 61 एवं जिला संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में 57 लगाएं गए। इसमें यूपीटीएसयू की प्रतिनिधि एवं लाजिस्टिक मैनेजर का विशेष सहयोग रहा।