फोटो- आर्य नगर चैक में सामुहिक पूजन करती आर्य समाज की महिलाऐं
सुहागनगरी में धूमधाम से मनाया गया करवाचैथ त्यौहार

फिरोजाबाद। अखंड सौभाग्य की कामना के लिए मनाया जाने करवा चैथ का त्योहार बुधवार को सुहागनगरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूरे दिन सुहागिनों ने निर्जला व्रत रखा। शाम ढलने के साथ ही आसमान में चांद का इंतजार शुरू हो गया। आसमान में चांद की झलक दिखाई देते ही महिलाओं के चेहरे खिल उठे। छतों पर जाकर सुहागिनों ने चांद निहारा फिर पति का दीदार उनके हाथ से जल ग्रहण कर व्रत पूर्ण किया।
करवाचैथ मनाने को सुबह से ही घरों में तैयारियां शुरू हो गईं। शाम होते ही घरों में पूजा अर्चना की तैयारी शुरू हो गई। सुहागिनों ने श्रंगार करने की तैयारी शुरू कर दी। दिन ढलते ही महिलाएं, बच्चे और उनके अन्य परिजन घरों की छतों पर चढ़ गए और चांद निकलने का बेसब्री से इंतजार करने लगे। रात को जैसे ही चांद का दीदार हुआ तो पुरुषों और बच्चे खुशी में शोर मचाने लगे और जगह-जगह आतिशबाजी शुरू हो गई। महिलाओं ने चंद्रमा को अध्र्य देने के बाद पति ने पत्नी को पानी पिलाकर व मिष्ठान खिलाकर व्रत खुलवाया। इस महिलाओं ने पति के दीर्घायु की कामना की।
नवविवाहिताओं में दिखा खास उत्साह
करवाचैथ व्रत को लेकर सुहागिनों में अलग ही उत्साह था। तो नवविवाहिताओं में यह व्रत रखने का खास उल्लास दिखा। कई नवविवाहिताओं ने शादी के लहंगे को पहनकर और सोलह श्रंगार करने के बाद चांद का दीदार किया। वहीं बुजुर्ग महिलाओं ने करवाचैथ की कथा सुनाई। इस दौरान कई महिलाओं द्वारा मान्य पक्ष के लोगों को बुलाकर दान दक्षिणा भी दी गई।
पतियों ने दिए उपहार
दिनभर निर्जला व्रत रखकर पति की दीर्घायु व संपन्नता की प्रार्थना करने वाली महिलाओं को गिफ्ट देने में पति भी पीछे नहीं रहे। किसी ने पत्नी के पसंद की साड़ी उपहार में दी तो किसी ने जेवरात व स्मार्ट फोन देकर पत्नी को खुश कर दिया। इस दौरान देर शाम तक बाजार में गिफ्ट खरीदने की पुरुषों की भीड़ भी लगी रही।
वीडियो कालिंग कर देखा चेहरा
घर से बाहर रह कर नौकरी या व्यवसाय करने वाले लोग करवाचैथ पर अवकाश न मिलने से घर नहीं आ सके। उनकी पत्नियों ने पूरे दिन निर्जला व्रत रखा और चांद का दीदार करने व पूजन करने के बाद वीडियो काॅलिग के जरिए पति का दीदार किया। इसके बाद उन्होंने जल पीकर अपना व्रत पूरा किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार