WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

एसपी देहात राजेश कुमार, सीओ इंदुप्रभा सिंह, पुलिस की सख्ती पर खुला पूरा मामला
फिरोजाबाद। सिरसागंज के हैवतपुर निवासी ग्यारहवीं के छात्र ऋषि (17) का अपहरण नहीं हुआ था बल्कि पिता से नाराज होकर उसने खुद अपहरण होने का नाटक रचा था। पुलिस ने पूछताछ की तो उसने घटना की हकीकत बयां कर दी। पुलिस ने फिलहाल छात्र को परिजनों के साथ घर भेज दिया है।
थाना सिरसागंज के हैवतपुर निवासी छात्र ऋषि जादौन (17) पुत्र संजय सिंह जादौन के अपहरण की कहानी का बुधवार को पटाक्षेप हो गया। एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया छात्र ऋषि ने पुलिस अधिकारियों के द्वारा की गई पूछताछ के दौरान बताया कि उसके पिता संजय कुमार आए दिन उससे (ऋषि) से खेत पर काम करने की कहते थे। घटना वाले दिन भी पिता ने कहा था कि यदि तुम लोग काम-धाम नहीं करोगे तो कहीं जाकर बाबा बन जाऊंगा। इसी बात से वह मंगलवार को अपने घर से नाराज होकर चला गया था। छात्र ऋषि शाम तक वह कस्बा सिरसागंज बाईपास पर घूमता रहा। अंधेरा होने पर वह टेंपो में बैठकर मीठेपुर के पास एक्सप्रेस वे के पास चला गया था। उसने वहीं से अपने अपहरण की सूचना राहुल के मोबाइल पर दी थी और इसके बाद उसने (ऋषि) फोन बंद कर लिया था। खुद के अपहरण का नाटक उसने अपने पिता को सबक सिखाने के उद्देश्य से किया था। ताकि वह परेशान हो जाएं और भविष्य में खेत में काम करने की बात उससे नहीं कहें।
छात्र ऋषि पुलिस को गुमराह करता रहा। उसने अरांव रोड पर तहसील के पास ईको में सवार बदमाशों द्वारा गाड़ी में डालकर ले जाने, इंजेक्शन लगाने एवं किसी मकान में रखने की झूठी कहानी गढ़ी थी। फिलहाल छात्र परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
राजेश कुमार एसपी देहात

About Author

Join us Our Social Media