फोटो- ई-रिक्शा चालकों को समझाते यातायात प्रभारी

प्रतिबंधित वाहनो को पकडकर आगे से प्रतिबंधित क्षेत्र में ना आने की दी हिदायत
फिरोजाबाद। यातयात माह, त्यौहारो के मददेनजर जनपद की यातायात पुलिस ने बुधवार को नगर के मुख्य बाजार में ई-रिक्शा, प्रतिबंधित वाहनो के खिलाफ अभियान चलाया। जिसमें यातायात पुलिस द्वारा कई ई-रिक्शाओ के पकडकर पुलिस लाइन भेज दिया। साथ ही प्रतिबंधित वाहनो के चालान कर हिदायत दी गई।
जनपद में चल रहे यातायात माह और त्यौहारो के मद्देनजर बाजारो में लगने वाले जाम के मुख्य कारणो पर यातायात विभाग जाम से निजात पाने की कवायद शुरू कर दी गई है। बुधवार को एसएसपी सचिन्द्र पटेल के निर्देशन, एसपी सिटी/ट्रैफिक मुकेशचन्द्र मिश्र के नेतृत्व में नगर के प्रमुख सदर बाजार में टीएसआई जितेन्द्र कुमार ने मय टीम के अभियान चलाया। जहां टीम ने प्रतिबंधित वाहनो को रोककर उनके चालान किए और आगे से प्रतिबंधित क्षेत्र में ना आने की हिदायत दी। इसके अलावा यातायात पुलिस ने दर्जनो ई-रिक्शाओ को पकडकर उन्हे यातायात आॅफिस पुलिस लाइन भिजवा दिया। साथ ही नाबालिगो को ई-रिक्शा ना चलाने की हिदायत दी है। उसके बाद टीएसआई जितेन्द्र कुमार ने सुभाष चैराहे पर लाउडस्पीकर से सभी आॅटो, ई-रिक्शा चालको से यातायात नियमो का पालन करने की अपील की। नियमो को तोडने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
-यातायात पुलिस द्वारा प्रमुख बाजार में अभियान चलाया गया। है जिसमें प्रतिबंधित वाहनो को रोककर उन्हे हिदायत दी गई। और ई-रिक्शाओ को पकडकर पुलिस लाइन भेजा गया। और नाबालिगो द्वारा ई-रिक्शा चलाने पर आगे से ना चलाने की हिदायत दी। यह अभियान पूरे माह चलेगा।
हीरालाल कन्नौजिया सीओ सदर/यातायात

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार