WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

फोटो- टीबी वार्ड मे निर्माणाधीन पार्क का निरीक्षण करते नगर आयुक्त विजय कुमार

फिरोजाबाद। गुरूवार को नगर आयुक्त विजय कुमार ने अस्थाई गौशाला आर्यनगर, कान्हा गौशाला जलेसर रोड, चनौरा खत्ताघर एवं टी.बी.वार्ड ग्राउण्ड में निर्माणाधीन पार्क का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं ठेकेदार के प्रतिनिधि को चेतावनी के साथ ही पार्क के निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता बर्दाश्त नहीं किये जाने के निर्देश दिये।
नगर आयुक्त विजय कुमार ने सबसे पहले आर्य नगर अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में 90 गोवंश एवं गाय मिली। जहाॅ उन्हें सभी व्यवस्थाऐं दुरूस्त मिली। इसके बाद जलेसर रोड स्थित कान्हा गौशाला का का निरीक्षण करने पहुंचे। जहाॅ निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद जोनल सैनेट्री आॅफीसर दलवीर सिंह ने बताया कि वर्तमान में कान्हा गौशाला में 309 गाय एवं गौवशं है। जो कि पूर्ण स्वस्थ्य है। नगर आयुक्त द्वारा जोनल सैनेट्ररी आफीसर को गौशला के भूसे-चारे के अभिलेखों को प्रतिदिन सत्यापित किये जाने एवं गौशाला में पर्याप्त भूसा, चारा का स्टाॅक सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। इसके बाद नगर आयुक्त द्वारा कुतुकपुर चनौरा डम्ंिपग साइट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कूडे पर पानी छिडकाव करते मिला। साथ ही नगर आयुक्त द्वारा सफाई निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा कूडा वाहनों के निगरानी के साथ-साथ डम्पिंग साइट पर रोजाना निरीक्षण कर सतत निगरानी की जाये एवं डम्पिंग साइट पर आग लगने से रोकने के उपाय किये जायेगे। इसके बाद नगर आयुक्त द्वारा अमृत योजना के अंतर्गत स्वीकृत टी.बी वार्ड ग्राउण्ड पर निर्माणाध्ीान पार्क एवं खेल मैदान के विकास कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधिशासी अभियंता अतुल पाण्डेय, सहायक अभियंता अतरेन्द्र गौतम, अवर अभियंता प्रवीन कुमार, यूआईएस शिवांशु हरदैनियां आदि रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh