फिरोजाबाद। उ.प्र. भवन निर्माण मजदूर सभा की एक बैठक हरिभजन मैरिज होम महावीर नगर में सम्पन्न हुई।
प्रादेशिक यूनियन एवं सीटू के महामंत्री का. प्रेमनाथ राय एवं अध्यक्ष प्रमुदयाल प्रजापति ने कहा कि श्रम विभाग में पंजीकृत पात्र श्रमिकों को मृतक सहायता व विवाह अनुदान में श्रम निरीक्षकों की गलत रिपोर्ट पर उनको लाभ नहीं दिया जाता है। उन्होंने 26 नवम्बर को श्रम कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। बैठक में सत्यप्रकाश यादव, सरदार, सुरेन्द्र कुमार, सतीष सविता, राजकुमार, पूनम जादौन, नरेश कुमार शंखवार, विजया जैन, इदरीश चाां आदि रहे। बैठक की अध्यक्षता प्रभूदयाल प्रजापति एवं सचालन का. नवन सिंह एडवोकेट ने की।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh