बुधवार को दोपहर लगभग दो बजे के मुआवजे और आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिवार की महिलाओ ने मैन बाजार स्थित घंटाघर चैराहे पर बैठकर आवागवन पर रोक लगाते हुए जाम लगा दिया। पुलिस प्रशासन द्वारा महिलाओ को काफी देर रोका गया था। जब सुनवाई नही हुई तो उनके सब्र का बांध टूट गया। फिर तो कोतवाल उत्तर ने काफी रोकने का प्रयास किया हाथ भी जोडे, लेकिन गुस्साई महिलाओ ने एक ना सुनी और जाम लगा दिया। मौके पर सीआरपीएफ, पीएसी समेत कई थानो का फोर्स एसओ महिला थाना को मय फोर्स के तैनात किया गया। लगभग चार बजे एसडीएम सदर कुमार चन्द्र द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया। तब जाकर महिलाए अमित का संस्कार करने को राजी हुई। इस बीच सीओ सिटी हरिमोहन सिंह, सीओ सिरसागंज इंदुप्रभा सिंह, सीओ टूण्डला देवेन्द्र कुमार, थाना प्रभारी जसराना जितेन्द्र द्विवेदी, इंसपेक्टर रसूलपुर प्रमोद मलिक, इंसपेक्टर उत्तर अनूप भारतीय, एसएसआई सविता सेंगर, इंसपेक्टर प्रवेश कुमार मय फोर्स के तैनात थे।