WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

फोटो- घंटाघर पर जाम लगाई महिलाओं को समझाते एसडीए सदर  सदर बाजार में लोगों को समझाते नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज एवं सीओ सिटी
बाजार को बंद कराते हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी

तनाव की स्थिति के बीच मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पीएसी के साथ सीआरपीएफ की तैनात
फिरोजाबाद। मंगलवार शाम को थाना दक्षिण क्षेत्र के मोहल्ला बड़ी छपैटी में हुए बवाल में युवक की मौत से बुधवार को गुस्सा रहा। तनाव की स्थिति देख कर सदर बाजार में सामाजिक संगठनो और व्यापार मण्डल के लोगो ने पूरा बाजार बंद करा दिया। बाजार में फोर्स आने पर दोपहर 12 बजे बाद बाजार खुल सका। लेकिन युवक के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद दोपहर दो बजे परिजनों के साथ लोगों ने सदर बाजार में घंटाघर पर जाम लगा दिया और बाजार बंद करा दिया। दो बजे सदर बाजार में दुकानें दुबारा बंद हो गईं। दोपहर दो बजे से चार बजे तक लोगों ने जाम लगाए रखा। एसडीएम सदर ने पांच लाख रुपये और आवास दिलाने का आश्वासन दिया तब लोगों ने जाम खोला। तनाव की स्थिति देखते हुए शहर के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पीएसी के साथ-साथ सीआरपीएफ को भी तैनात किया गया है। उपद्रव करने वालों की तलाश में पुलिस ने जगह-जगह दबिश दी। कई लोगों को हिरासत में लिया है। आईजी जोन ए सतीश गणेश बुधवार को भी शहर में कैंप किए रहे।
बडी छपैटी में हुए बवाल में मंगलवार शाम को इसी मोहल्ले के निवासी युवक अमित गुप्ता और उर्फ मौनू (26) की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हुए थे। बुधवार को सुबह दस बजे बडी छपैटी, हुंडावाला बाग आदि क्षेत्रों से आक्रोशित लोग नारेबाजी करते हुए बाजार में आ गए। रसूलपुर से लेकर सदर बाजार में सिनेमा चैराहे तक नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। माहौल गरम देख कर लोगों ने दुकानें नहीं खोली। हालात देख पुलिस ने रसूलपुर से सिनेमा चैराहे तक बाजार को छाबनी बना दिया।

About Author

Join us Our Social Media