मारपीट में एक भाजपा का सभासद भी है शामिल
शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र के बडे बाजार में सोमवार की दोपहर बकाया बिल का भुगतान न करने पर कनेक्शन काटने गए बिजली कर्मियों की जमकर पिटाई की गई। टीजीटू कर्मचारी व चार अन्य कर्मियों को दुकान स्वामी के साथ कुछ अन्य लोगों ने घेर लिया और मारपीट करने लगे। इस दौरान बिजली कर्मचारियों ने भाग कर जान बचाई। तहरीर लेकर थाने पर पहुंचे एसडीओं मनीष कुमार ने दुकान स्वामी, सभाषद सहित समेत पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है।
एक लाख 9 हजार का बकाये का भुगतान न होने पर नौशहरा उपकेंद्र के टीजीटू कर्मचारी मंगल सिंह चैहान अपने चार सविंदाकर्मीयों के साथ कनेक्शन काटने के लिए निकले थे। नगर के बडा बाजार निवासी दिलीप कुमार कि तिधरी चैराहा पर ज्वैलर्स कि दुकान का कनेक्शन काटने के दौरान दुकान स्वामी ने विरोध शुरू कर दिया, लेकिन कर्मचारी कनेक्शन काटने की जिद पर अड़े रहे। बात बढ़कर मारपीट तक पहुंच गई। आरोप है कि दुकान स्वामी के साथ एक स्थानीय सभाषद सहित कई लोगों ने मिलकर कर्मचारियों को घेर लिया और पिटाई करने लगे। इस दौरान टीजीटू कर्मचारी मंगल सिंह को गंभीर चोटें आई हैं। जानकारी मिलने के बाद बिजली महकमे में हड़कंप मच गया। एक्सईएन झब्बू लाल ,जेई अनिल कुमार, एसडीओं मनीष कुमार थाने पहुंचे और कर्मियों के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ तहरीर दी। बिजली विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि मारपीट में भाजपा के एक सभाषद भी इस मामले में लिप्त हैं। इस सम्बंध मे इंस्पेक्टर सुनील कुमार तोमर ने बताया कि विधुत विभाग कि टीम के साथ मारपीट का मामला सामने आया हैं। एसडीओ ने आरोपियों के खिालाफ थाने में तहरीर दी है। मामले कि जांच कर कारवाई कि जाएगी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh