फोटो- वार्ता के दौरान जानकारी देते चाणक्य फाउण्डेशन प्रबंधक अखिलेश शर्मा, भाकियू के संगठन मंत्री कौशल किशोर उपाध्याय एवं अन्य संगठन के पदाधिकारी

प्रशासन से झूठे मुकदमें को खत्म करने एवं थाना प्रभारी दक्षिण, सिटी मजिस्ट्रेट एवं एलआईओ इस्पेक्टर को हटाने की मांग
फिरोजाबाद। मृतक जुगनू पाठक मामले में पीड़ित परिवार की आवाज उठाने पर प्रशासन द्वारा ब्राह्मण समाज के पांच नामजद एवं अन्य 59 लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखे जाने पर चाणक्य फाउण्डेशन, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा एवं भाकियू सहित कई संगठन ने सुहाग नगर स्थित परशुराम पार्क में आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही झूठे मुकदमें का खत्म करने की मांग की। अन्यथा विशाल आंदोलन की चेतावनी दी है।
चाणक्य फाउण्डेंशन प्रबंधक अखिलेश शर्मा एवं भाकियू के संगठन मंत्री कौशल किशोर उपाध्याय ने परशुराम पार्क में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि मृतक जुगनू के परिजनों की वेदना सुनकर उनकी मद्द को आगे आये ब्राहामण समाज के 64 लोगों के खिलाफ प्रशासन द्वारा झूठा मुकदमा लिखाया गया। साथ ही कहा कि हम लोग मुकदमे से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने पांच दिन के अंदर इंस्पेक्टर दक्षिण श्याम सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज सिंह और एलआईयू इंस्पेक्टर रघुनाथ मीणा को हटाये जाने की मांग की है। अन्यथा करीब 20 संगठन मिलकर 30 तारीख को राज्यपाल महोदय के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी फिरोजाबाद को देंगे। इसके बाद भी अगर सुनवाई नहीं होती है तो एक महापंचायत बुलाकर फिरोजाबाद में विशाल आंदोलन किया जाएगा। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के महानगर अध्यक्ष अनुराग रावत देव शर्मा ने कहा की अगर जनप्रतिनिधि हमारी बात को नहीं सुनते तो उनका भी खुलकर विरोध किया जाएगा। सवर्ण महासभा के सौरव लहरी नें भी लगाए गए मुकदमों का विरोध किया। प्रेसवार्ता के दौरान जीत कमल सोलंकी, भारतीय किसान यूनियन शिवकुमार भारद्वाज, निकुंज शुक्ला, पुनीत भारद्वाज, रोहित तेनगुरिया, हनी तेनगुरिया, मोहित शर्मा, विवेक बिधौलिया, विवेक शर्मा, सूरज शर्मा, ललित कुलश्रेष्ठ, विश्वमोहन कुलश्रेष्ठ, विजय शुक्ला, शिवम पचैरी, रवि शंकर शर्मा, अनिल दीक्षित, धर्मेंद्र शर्मा, पीके गौतम, संजीव शर्मा, विश्वास पचैरी, केके शर्मा, राकेश शर्मा, कालीचरण चतुर्वेदी, अंकित उपाध्याय, पुनीत भारद्वाज सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media