फोटो- मेजर रामवीर सिंह शिक्षण संस्थान मेधावी छात्र सम्मान समारोह के आयोजन मे मौजूद अतिथिगण

शिकोहाबाद। मेजर रामवीर सिंह शिक्षण संस्थान बलीपुर में शुक्रवार सुबह मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्त्री पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक नगला खंगर मुकेश कुमार रहे। उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा को न कोई चुरा सकता है और न जला सकता है। यह खर्च करने के साथ बढ़ती जाती है। मेधावियों से कड़ी मेहनत कर परिवार और जिले का नाम रोशन करने का आह्वान किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि प्रत्येक छात्र गरीब और कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षित कर उन्हें मुख्य धारा में लाने का प्रयास करें। इससे बड़ा पुण्य का दूसरा कोई कार्य नहीं है। मुख्य अतिथि ने सभी मेधावियों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्थान में पढ़ रहे इण्टर कॉलेज, आईटीआई कॉलेज, स्नातक स्तर, बीएड, बीटीसी इत्यादि के मेधावी छात्र छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान अध्यक्षा रामवती देवी ने की। मुख्य वक्ता ई. रामब्रेश यादव, डॉ. प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य मुनीष कुमार ने अपने विचार रखे। संचालन अरविन्द कुमार ने किया। अध्यापक योगेन्द्र सिंह, मोहर सिंह, अशोक कुमार, सुनीता देवी, प्रियदर्शनी देवी, प्रशांत कुमार और अरूण कुमार मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार