WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

फोटो- नगर के सुभाष तिराहा पर गोपाल स्वीटस पर छापे मारी करते खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएय कुशवाहा साथ टीम के सदस्य।

एक कुंटल पपीता को कराया गया नष्ट
शिकोहाबाद। नवरात्र में व्रत में खाए जाने वाले फल एवं मिठाई की गुणवत्ता ठीक रहे इसके लिए खाद्य विभाग की टीम ने शनिवार को कई जगह छापामार कार्रवाई की। थाना क्षेत्र के अंतर्गत मौहल्ला मीरखलील में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संग टीम ने पपीता पकाने वाले प्लांट पर छापामार कार्यवाही की। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
शनिवार को मौहल्ला मीरखलील में सुबह दस बजे के करीब मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस कुशवाहा ने इलियास के पपीता पकाने वाले प्लांट पर छापामार कार्यवाही की। जिससे क्षेत्र के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान टीम ने पपीता के दो सैंपल लिए। इस मौके पर बीएस कुशवाहा ने बताया कि नवरात्रि का त्यौहार चल रहा है। इस समय फलों की डिमांड बढ़ जाती है, जिसको लेकर यहां छापामार कार्यवाही की है। जिसमें कैमीकल द्वारा पपीता पकाने कार्य किया जा रहा था। जिसमें एक कुंटल पपीता कैमीकल युक्त नष्ट कराया गया। इसके अलावा नगर के सुभाष तिराहे पर स्थित गोपाल स्वीट्स की दुकान पर पैकिंग पर तारीख नहीं होने पर नोटिस दिया गया वहीं दूध के सैंपल लिए। जिससे मिठाई विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही कुछ व्यापारियों ने तो अपने प्रतिष्ठान ही बंद कर दिये। छापामारी कार्यवाही के दौरान रविभान सिंह, अरुण मिश्रा, विनय कुमार यादव, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media