फोटो- कैला देवी मंदिर पर पूजा अर्चना करते भक्तगण

कैला देवी एवं वैष्णोदेवी धाम मंदिर में मंगला दर्शन के लिए नहीं खुले कपाट
देवी मंदिरों में कोविड-19 की गाइड लाइन का हुआ पालन, मंदिरों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के रहे पुख्ता इंतजाम
फिरोजाबाद। शरद नवरात्रि के प्रथम दिन घरों में शक्ति स्वरूपा शैलपुत्री की घर-घर पूजा अर्चना की गयी। वहीं कैला देवी एवं वैष्णोदेवी धाम मंदिर पर सुबह मंगला दर्शन के लिए पहुंचे भक्तों को मायूस हाथ लगी। कोविड-19 के चलते मंगलादर्शन नहीं कराए गए। वही भीड़ कम होने के बाद भक्तों के लिए कैला देवी मंदिर के पट खोल दिए गए। भक्तों को थमर्स स्क्रीनिंग एवं हाथों को सैनीटाइज कराकर मंदिर के अंदर प्रवेश दिया गया।
शनिवार को शरद नवरात्रि में प्रथम दिन शक्ति स्वरूपा शैलपुत्री की घरों में विधि-विधान से चैकी स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी। प्रातः से ही पूजा अर्चना के लिए भक्तों को रूख देवी मंदिरों की तरफ हो गया। रामलीला परिसर स्थित कैला देवी मंदिर में भीड़ के चलते भक्तों को मुख्य गेट के बाहर से दर्शन कराएं गऐ। वहीं कुछ देर बाद भीड़ कम होने पर भक्तों कों मंदिर के अंदर प्रवेश दिया गया। मंदिर प्रशासन ने कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन कराते हुए भक्तों को दर्शन कराएं। वही शहर से आठ किलोमीटर दूर उसायनी स्थित वैष्णोदेवी धाम में कोविड-19 की गाइड लाइन का पूर्णतह पालन किया गया।

About Author

Join us Our Social Media