ससुराल गये युवक की संदिग्ध हालत में मौत

फिरोजाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्र मेहताब नगर ससुराल आये युवक की विगत रात्रि में संदिग्ध हालत में फांसी लगने से मौत हो गयी। वही मृतक के परिजनों ने जिला अस्पताल में कहासुनी के साथ ससुराल के पक्ष के लोगों में हाथापाई भी हो गयी। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षों को समझाकर शव का अन्तिम संस्कार कराया।
थाना लाइनपार क्षेत्र मेहताब नगर अपनी ससुराल में बीते दिन थाना दक्षिण क्षेत्र करबला गली नंबर पांच निवासी 30 वर्षीय जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र रामपाल की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी थी। जिसके शव को पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल रात को लाया गया। आज मृतक के परिजन करबला गली नंबर पांच से भी पहुंच गये। मृतक के चाचा सियाराम राठौर का कहना था कि आठ दिन पहले जितेन्द्र को ससुराल वाले उसकी सास व साला ले गये थे। परिजनों के अनुसार उसके साथ पत्नी रहना नहीं चाहती थी, कल शाम को मारकर खुटी से लटका दिया और बता रहे हैं फांसी लगा ली। इसके बाद शव का पंचनामा भी भर गया। दारोगा जी व ससुरालियों ने पंचनामा करवा दिया। परंतु लड़का पक्ष से किसी को नहीं बुलाया। मृतक के भाई राजेन्द्र सिंह राठौर का कहना था पंचनामा पर हमारे परिवार के किसी सदस्य के हस्ताक्षर नहीं थे और पंचनामा हो गया, सब मिली भगत से किया गया है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार