भारी मात्रा में मिला सार्वविटाल केमिकल
शिकोहाबाद। खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग ने छापामार कार्रवाई करते हुए एक मकान के तलघर में बन रहे सिंथेटिक दूध का नेटवर्क पकड़ा है। मौके से पांच लीटर सिंथैटिक दूध बनाने का तैयार किया गया घोल, रिफाइंड, मिल्क पाउडर एवं अन्य सामान बरामद किया है। विभाग द्वारा सैंपिल लेकर कार्यवाही की जा रही है। नगर में कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के चलते लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। दूध में सार्वविटाल केमिकल का प्रयोग किया जा रहा है। जो बहुत ही हानिकारक है। इसके प्रयोग से आंखों की रोशनी कम हो जाती है साथ ही हार्ट और किडनी पर भी बुरा असर पड़ता है। खासकर बच्चों के लिए यह दूध बहुत ही हानिकारक है। मोहल्ला शंभूनगर के कादारी कॉलोनी में राजेंद्र सिंह यादव के मकान में कह गोरखदंधा चल रहा था। जिसकी सूचना अभिहित अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार सिंह को मिली। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण मिश्रा को इस पर लगाया गया। बुधवार सुबह से ही अरुण मिश्रा, विनय यादव और रविभान सिंह छापा मार कार्यवाही के लिए पहुंच गए। अधिकारियों ने एक घर में छापामार कार्रवाई की तो पहले घर में रहने वाले युवक और महिलाओं ने विरोध किया। अभिहित अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी जा रही है। इसके साथ ही विभागीय स्तर पर भी कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीएस कुशवाह भी मौजूद रहे।