WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

शिकोहाबाद। उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ शाखा शिकोहाबाद की अध्यक्षा राजवती के नेतृत्व में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने पालिका परिसर में गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। इसके बाद सफाई कर्मचारियों ने अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कोरोना महामारी और सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं किया गया। पालिका परिषद में कार्यरत कर्मचारी, संविदा सफाई कर्मचारी, ठेका सफाई श्रमिक, मुस्कान ज्योति समिति सफाई श्रमिक, प्रभारी सफाई नायक सेवा निवृत, मृतक आश्रितों को देय पेंशन, पारिवारिक पेंशन, पेंशन एरियर आदि की ज्वलंत समस्याओं को लेकर बुधवार सुबह पालिका परिसर में एकत्रित हुए। यहां पर संघ के बैनर तले सभी सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। इसके बाद ईओ को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। वक्ताओं ने कहा कि सफाई कर्मचारियों व अन्य कर्मचारियों की कार्य अवधि सुबह छह से दस एवं दोपहर दो से पांच बजे के स्थान पर एक ही पाली में की जाए। सफाई कर्मचारियों से झाड़ू और कूढ़ा उठाने का कार्य कराया जा रहा है, जो गलत है। केवल झाड़ू का कार्य लिया जाए। खाली सफाई नायक के पद पर विरीयता के क्रम में पदोन्नति की जाए। ठेका कर्मचारियों को प्रतिमाह समय से वेतन दिया जाए। चेतावनी दी अगर 14 दिन के अंदर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो संघ भूख हड़ताल, आमरण अनशन अथवा कामबंद हड़ताल करने पर विवश होगा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh