शिकोहाबाद । बटेश्वर रोड स्थित रेलवे कॉलोनी में शिवा पर्यावरण कृषि एवं महिला उत्थान सेवा समिति उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड फिरोजाबाद के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय ओजोन दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्टेशन अधीक्षक रमेश लाल मीना व अध्यक्षता शिक्षक पुष्पेंद्र ने की। कार्यक्रम के वक्ताओं में संस्था के सचिव रामप्रकाश गुप्ता ने ओजोन परत के संरक्षण के संबंध में जन जागरूकता करते हुए कहा सूर्य से निकलने वाली हानिकारक पराबैंगनी किरणों को रोकने में ओजोन परत की अहम भूमिका है। अगर यह किरणें सीधे धरती पर पड़ेगी तो जीवन का अस्तित्व हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगा। पर्यावरण से छेड़छाड़ कारण ओजोन परत का क्षरण हो रहा है। मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकारी प्रयास ही काफी नहीं है। जन जागृति से हम ओजोन परत बचा सकते हैं। इस अवसर पर अवसर पर सुनीता यादव, नीरज राजपूत, अखिलेश, राजेंद्र आदि थे।
![](https://indialivenews.net/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-04-at-20.08.22-225x300.jpeg)