जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार जनपद की सभी तहसीलों में जाकर उसे क्षेत्र में तैनात सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटस व अधिकारियों के साथ मतदान दिवस व उससे जुड़ी सभी आवश्यक तैयारियां की लगातार समीक्षा की जा रही है। सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटस से उनके क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर मतदान की लाइन में लगे मतदाताओं को पर्याप्त छाया, पीने का पानी, शौचालय, बिजली, रैंप आदि की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं कानून व्यवस्था आदि की बारीकी से फीडबैक ली जा रही है।
इसी श्रृंखला में तहसील टूण्डला में जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी टूंडला, बीडीयो, खंड शिक्षा अधिकारी आदि अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने समय से पोलिंग पार्टियों की रवानगी ईवीएम मशीनों की पूर्ण सुरक्षा आदि के बारे में विस्तार से निर्देश दिए।