थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा अवैध असलहा व चोरी की मोटर साईकिल सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में अपराध पर अकुंश लगाने एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान थाना के टॉप-10 अपराधी अनुज उर्फ कंज्जा पुत्र परवेन्द्र को मय एक अदद तमन्चा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अदद चोरी की मो0सा0 UP 80 FN 7663 स्प्लेण्डर सहित विशाल किराना स्टोर के पास से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना सिरसागंज पर मु0अ0स0 216/2024 धारा 41/102 द0प्र0सं0 व धारा 411/414 भादवि व मु0अ0स0 217/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1-अनुज उर्फ कंज्जा पुत्र परवेन्द्र निवासी महबुल्लापुर कैरावली थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद ।
बरामदगीः-
1.एक अदद तमंचा 315 बोर ।
2. एक अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर ।
3.एक अदद मोटर साईकिल UP80FN7663 स्प्लेण्डर ।
अभियुक्त अनुज उर्फ कंजा का अपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0स0 580/15 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना शिकोहावाद जनपद फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0स0 305/16 धारा 392/411 भादवि थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0स0 206/17 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4.मु0अ0स0 256/16 धारा 392/411 भादवि थाना दन्नाहार जनपद मैनपुरी ।
5.मु0अ0स0 927/16 धारा 379/411 भादवि थाना शिकोहावाद जनपद फिरोजाबाद ।
6.मु0अ0स0 902/16 धारा 379/411 भादवि थाना शिकोहावाद जनपद फिरोजाबाद ।
7.मु0अ0स0 155/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
8.मु0अ0स0 216/24 धारा 41/102 सीआरपीसी व धारा 411/414 भादवि थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
9.मु0अ0स0 217/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.उ0नि0 अमित कुमार राय थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
2.हे0का0 1047 शिवशंकर थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
3.हे0का0 1083 अशोक कुमार थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
4.का0 418 राहुल गुप्ता थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।