WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

महावीर जयंती पर तीन दिवसीय होंगे कार्यक्रम

फिरोजाबाद में श्री दिगंबर जैन महावीर जयंती महोत्सव समिति द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रमों की जानकारी देने हेतु बुलाई गई पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष संजीव जैन विक्की, महामंत्री संजय जैन रेमजा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर जिन शासन नायक भगवान महावीर स्वामी की 2623 वीं जन्मजयंती की तैयारियां उत्साहपूर्वक पूर्ण कर ली गई है। जन जन तक भगवान महावीर के संदेश पहुंचाने एवम् नगर को महावीरमय बनाने के लिए इस बार तीनों दिन के कार्यक्रम की रूपरेखा को एक सुंदर कड़ी में पिरोया गया है।पहले दिन रविवार 21 अप्रैल को प्रातः 6:00 बजे निर्भय सागर पाठशाला के बच्चे एक प्रभात फेरी के रूप में अहिंसा स्थल से कन्हैया लाल की जीन तक भगवान महावीर का उदघोष करते हुए प्रभात फेरी निकालेंगे। प्रातः आठ बजे से विभिन्न झांकियो, ढोल नगाड़े, स्थानीय व ललितपुर के करतब दिखाने वाले आकर्षक बैंड सहित नयनाभिराम रथयात्रा राजा दाल मिल रसूलपुर से निकाली जाएगी। इन्द्रो द्वारा संचालित मुख्य रजत रथ पर महावीर स्वामी विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे।

About Author

Join us Our Social Media