मामूली कहासूनी को लेकर दबंगो ने एक सक्स को घर से खींचकर सड़क पर डालकर लाठी डंडो से पीटा, वीडियो वायरल
एंकर यूपी के फ़िरोज़ाबाद जिले से एक हैरान करने वाली तस्वीर आयी है, हिमायूपुर इलाके में कुछ दबंगो ने एक सक्स को घर से खींचकर सड़क पर डाल लिया, उसके बाद लात घुसे ऒर लाठी डंडे से जमकर पीटा है,वीडियो वायरल होने के वाद पुलिस एक्शन आयी ऒर एक आरोपी अरेस्ट कर लिया है
वीओ -गुंडागर्दी ऒर दबंगई की तस्वीर है यूपी के फ़िरोज़ाबाद शहर के हिमायूपुर इलाके, जहाँ दबंगो ने एक सक्स पर कहर बनकर टूट पड़ा,आदेश नामक सक्स को आरोपी विपिन ने अपने साथियो के मिलकर घर खींच लिया उसके बाद लाठी डंडे ऒर लात घुसे से जमकर मारपीट कर दी, पीड़ित रहम की भीख मांगता रहा, करीव 15-20 मिनट दबंगो ने कहर ढाया, मारपीट ऒर गुंडागर्दी का लाइव वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गयी, पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है, घटना रविबार की देर रात करीव करीव 1 बजे की बताई जा रही है, वही घटना के पीछे पीड़ित की पत्नी से दबंगो से कुछ कहासूनी की बजह बताई जा रही है, पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गयी है