वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये जा तलाश वांछित अपराधी चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन अभियान के दौरान थाना दक्षिण पुलिस द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध के 02 वांछित अभियुक्तगण अर्जुन सिंह व शमीम को गिरफ्तार किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अऩुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण मे दिनांक 07.04.24 को प्र0नि0 योगेन्द्र पाल सिंह के द्वारा मय हमराह फोर्स थाना दक्षिण फि0बाद द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन तलाश व दविश वांछित अपराधी में अभियुक्त 1.अर्जुन सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह कुशवाह निवासी मौ0 छपैटी थाना सासनी हाथरस 2.शमीम अब्बासी पुत्र महबूब निवासी मौ0 छपैटी थाना सासनी जिला हाथरस के सम्बन्ध सम्बन्धित मु0अ0सं0- 104/24 धारा 363/366/376ङी/323/506 भा0द0वि0 व 5छ/6 पॉक्सो एक्ट को जैन मन्दिर से गिरफ्तार किया गया है विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—
1.अर्जुन सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह कुशवाह निवासी मौ0 छपैटी थाना सासनी हाथरस ।
2.शमीम अब्बासी पुत्र महबूब निवासी मौ0 छपैटी थाना सासनी जिला हाथरस ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री योगेन्द्रपाल सिंह
2. का0 103 पंकज कुमार
3. का0 411 रिंकू कुमार
4. का0 709 दीपक कुमार