उत्तर प्रदेश गिरोहबंद अधिनियम के अन्तर्गत अपराधियों पर फिरोजाबाद पुलिस की प्रभावी कार्यवाही

लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत एसएसपी फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में उत्तर प्रदेश गिरोहबंद अधिनियम के अन्तर्गत गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराधियों पर की जा रही है कड़ी कार्यवाही ।

⬛ आचार संहिता लगते ही अपराधियों पर की जा रही है गैंगस्टर की कार्यवाही ।

⬛ शातिर / आदतन अपराधियों पर कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 01-04-2024 को जनपद के 07 थानों पर 08 गैंगों के कुल 29 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही अमल में लाई गयी है ।

⬛ थाना नसीरपुर से 03 अभियुक्तों, थाना मक्खनपुर से 07 अभियुक्तों, थाना उत्तर से 03 अभियुक्तों, थाना टूण्डला से 06 अभियुक्तों, थाना शिकोहाबाद से 04 अभियुक्तों, थाना रामगढ़ से 02 अभियुक्तों एवं थाना खैरगढ़ से 04 अभियुक्त कुल 29 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में लाई गयी है ।

⬛ लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं स्वतंत्र रूप से सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत एसएसपी फिरोजाबाद की अपराधियों के विरूद्ध लगातार कड़ी कानूनी कार्यवाही जारी है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं स्वतंत्र रूप से सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश गिरोहबंद अधिनियम के अन्तर्गत अपराधियों पर लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है जिसमें आज दिनांक 01-04-2024 को जनपद के 07 थानों पर 08 गैंगों के कुल 29 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है । जिसका थानावार विवरण निम्नवत हैः—-
थाना नसीरपुर
1-गैंगलीडर दलवीर सिंह निवासी नगला मूले थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी आदि 03 नफर ।
थाना मक्खनपुर
1-गैंगलीडर शीटू उर्फ केशव निवासी ग्राम जेवडा थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद आदि 04 नफर ।
2-गैंगलीडर इरफान निवासी नई वस्ती मौ0पुर नवादा थाना मक्खनपुर आदि 03 नफर ।
थाना खैरगढ़-
1-गैंगलीडर हसन निवासी अजमेरी गेट काले बाबू की तकिया थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद आदि 04 नफर ।
थाना उत्तर-
1-गैंगलीडर अमृतलाल उर्फ मुरारी ग्राम दतोंजी थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद आदि 03 नफर ।
थाना टूण्डलाः-
1-गैंगलीडर गौरव निवासी ग्राम मौ0पुर थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद आदि 06 नफर ।
थाना शिकोहाबादः-
1-गैंगलीडर बंटी गोस्वामी निवीसी पृथ्वी नाथ फाटक जोगी पाडा थाना शाहगंज जनपद आगरा आदि 04 नफर ।
थाना रामगढ़-
1-गैंगलीडर अफसर खाँ निवासी ग्राम टाडा रामपुर थाना एका जनपद फिरोजाबाद आदि 02 नफर ।

⬛ फिरोजाबाद पुलिस जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्ध है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh