थाना रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा एक नाबालिग बच्ची को 04 घण्टे में सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
श्रीमान पुलिस महानिदेशनक उ0प्र0 द्वारा प्रदेश भर में चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन मुस्कान” के क्रम में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा एक नाबालिग बच्ची उम्र करीब 04 वर्ष को 04 घण्टे में बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
घटना का विवरण- दिनांक 17.03.24 को श्रीमती सना खान पत्नी नासिर हुसैन निवासी 60 फुटा रोड नारायन नगर थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ने सूचना दी कि उसकी बच्ची जिसका नाम अलशिफा (काल्पनिक नाम) पुत्री नासिर हुसैन उम्र करीब 4 वर्ष निवासी 60 फुटा रोड नारायन नगर थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद मेरी बेटी बिना बताये घर से खेलते खेलते कही गुम हो गयी है । जिसकी तहरीर के आधार मु0अ0सं0 160/24 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया था । उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये टीम गठित कर लड़की की बरामदगी हेतु प्रयास किये गये । बरामदी हेतु गठित टीमो के प्रयास गुम हुई बच्ची को 04 घण्टे के अन्दर ही असफाबाद चौराहा थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद से बरामद किया गया जांच से पता चला कि बच्ची खेलते-खेलते घर से बाहर निकल गयी थी बच्ची को उसकी माँ के सुपुर्द किया गया । बच्ची के परिवारीजन तथा जनता द्वारा फिरोजाबाद पुलिस का आभार प्रकट करते हुए भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी ।
बच्ची अलशिफा को बरामद करने वाली पुलिस टीम –
1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार थाना रामगढ फिरोजाबाद
2. व0उ0नि0 श्री संजुल पाण्डेय थाना रागमढ फिरोजाबाद
3. उ0नि0 श्री विनोद कुमार थाना रामगढ फिरोजाबाद
4. उ0नि0 श्री रणजीत सिंह थाना रामगढ फिरोजाबाद
5. है0कानि0 670 मोहन श्याम थाना रामगढ फिरोजाबाद
6. है0कानि0 343 योगेश कुमार थाना रामगढ फिरोजाबाद
7. है0कानि0 737 राजकुमार थाना रामगढ फिरोजाबाद
8. है0कानि0 1046 जसवीर सिंह थाना रामगढ फिरोजाबाद
9. कानि0 1330 योगेन्द्र थाना रामगढ फिरोजाबाद
10.कानि0 753 ओमकार सिंह थाना रामगढ फिरोजाबाद
11.म0आ0173 रुकुमा थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद