जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन की अध्यक्षता में आज बुधवार को जिला पोषण एवं निगरानी समिति की समीक्षा बैठक आहूत की गयी, जिसमें कन्वर्जेन्स विभाग के अधिकारीगण (मुख्य चिकित्सा अधिकारी/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी एवं विभागीय मुख्यसेविकाऐं उपस्थित रही। आहूत बैठक में निम्न प्रकार निर्देश दिये गये-
इस बैठक में माह जनवरी, 2024 के विभागीय कार्यो की समीक्षा की गयी, समीक्षा अनुपालन सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया-
1-पोषण टेªकर ऐप-बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी को निर्देशित किया गया कि आंगनबाडी कार्यकत्रियाॅं लाभार्थियों में टी0एच0आर0 का वितरण उपरान्त पोषण टेªकर ऐप पर फीडिंग कार्य शत प्रतिशत करें। मुख्यसेविकाऐं टी0एच0आर0 वितरण की फीडिंग के सम्बन्ध में मोनिटरिंग/समीक्षा करें।
2-पोषण टेªकर ऐप पर लाभार्थी आधार सत्यापन, ऐजवाईज मेजरिंग, मेजरिंग ऐफीसिंयसी, सी0बी0ई0, होम विजिट, बच्चों के वजन आदि गतिविधियों पर शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी साप्ताहिक समीक्षा करें। एका परियोजना की प्रभारी श्रीमती सरोज अग्रवाल को शत-प्रतिशत कार्य न किये जाने पर विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
3-पोषण पुनर्वास केन्द्र (एन0आर0सी0)- गत माह आयोजित बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया था कि प्रत्येक मुख्यसेविका अपने परिक्षेत्र से 02बच्चे एन0आर0सी0 में भर्ती करवायेगीं तथा एन0आर0सी0 में बेड् खाली होने पर ड्यूलिस्ट के अनुसार बच्चे भर्ती भेजेंगी। दिये गये निर्देशों का अनुपालन आज दिनांक सुनिश्चित नहीं किये जाने पर मुख्यसेविकाओं (श्रीमती सुनीता एवं राजपति एका, सुमन मदनपुर, दूर्गादेवी शहर-2, विमला देवी टूण्डला, कमला देवी जसराना, रश्मि टूण्डला एवं रिजवाना बेगम शिकोहाबाद) का माह फरवरी, 2024 का वेतन रोका गया। चेतावनी दी गयी कि आगामी बैठक में दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित नहीं किया जाता है तो विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित की जायें।
4-ई-कवच-निर्देश दिये गये हैं कि आशा, ए0एन0एम0 एवं आंगनबाडी कार्यकत्री आपसे में समन्वय स्थापित कर, सैम श्रेणी के बच्चों को इ-कवच पर प्रत्येक माह पंजीकृत करवायें।
5-उमंग कैम्प-इस कार्यक्रम में निर्देश दिये गये कि स्कूल न जाने वाली बालिकाओं को एनीमिया से मुक्त कराये जाने हेतु समस्त किशोरियों का फोलोअप कराया जाये, फोलोअप में कार्यकत्रियों के माध्यम से किशोरियों को स्वयं आयरन टेबलेट अपने सामने वितरित करायें। इस सम्बन्ध में केस स्टडी तैयार अवश्य की जायें।
6-निर्देश दिये गये कि प्रत्येक वी0एच0एस0एन0डी0 सत्र पर आंगनबाडी कार्यकत्री समस्त लाभार्थियों के साथ उपस्थित रहें तथा सैम बच्चों को 06 दवायें उपलब्ध करायी जायें। सैम बच्चांे को उपचार हेतु एन0आर0सी0 भेजा जायें। ए0एन0एम0 द्वारा इ-कवच पोर्टल पर सैम बच्चों का पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराया जायें। वी0एच0एस0एन0डी0 सत्र पर आंगनबाडी कार्यकत्री वजन मशीन स्टेडियोमीटर, इन्फेन्टोमीटर आदि उपकरण लेकर उपस्थित रहें। क्षेत्रीय मुख्यसेविका वी0एच0एस0एन0डी0 दिवस की मोनिटरिंग अवश्य करें। यदि इसमें शिथिलता पायी जाती है, तो सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाकी की जायें।
7-समस्त मुख्यसेविकाऐं वीएचएसएनडी सत्र एवं अन्य गतिविधियाॅं यथा गोदभराई, अन्नप्राशन जैसे कार्यक्रम के आयोजन के समय ही पौषण टेªकर पर अनिवार्य रूप गतिविधियाॅं फीड कराना सुनिश्चित करें।
8-आंगनबाडी केन्द्र निर्माण-निर्देश दिये गये गत वर्षो में पूर्ण हो चुके आंगनबाडी केन्द्र भवन निर्माण एक सप्ताह में हस्तगत कराया जाना सुनिश्चित करें। वर्ष 2022-23 में 27 एवं वर्ष 2023-24 में 29 स्वीकृत आंगनबाडी केन्द्रों का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराकर हस्तगत सम्बन्धी कार्यवाही की जाये। इस कार्य को शीर्ष प्राथमिकता प्रदान करें।
9-हाॅटकूक्ड फूड निधि-इस कार्यक्रम के अन्र्तगत निर्देश दिये गये कि आंगनबाडी केन्द्रों हेतु बर्तन क्रय कर तीन दिवस के अन्दर उपलब्ध करवायें। बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक केन्द्र पर हाॅटकुक्ड मील निर्धारित समयावधि में समस्त लाभार्थियों को प्रत्येक दशा में वितरित हों, केन्द्र पर लाभार्थी की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित हों।
अन्त में श्रीमती सरोज अग्रवाल, बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी एका को निर्देशित किया गया कि एका परियोजना में कार्य करने में समस्या आ रही है, तो अन्य परियोजनाओं की मुख्यसेविकाओं से समन्वय स्थापित कर प्रगति में सुधार लायें। जिला कार्यक्रम अधिकारी अपनी देखरेख में एका परियेाजना की प्रगति में सुधार लायें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh