अखिलेश यादव शुक्रवार को फिरोजाबाद में पहुंचे जहां बहुजन समाज पार्टी के नेता अजीम भाई तथा एक अन्य बहुजन समाजवादी पार्टी के नेता मुकेश जाटव को उन्होंने we समाजवादी पार्टी में शामिल वही मीडिया से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसे राजा भैया को पार्टी में शामिल करने पर बोले कि उनका उन सभी दलों को समाजवादी पार्टी में शामिल किया जाएगा जो भारतीय जनता पार्टी को समर्थन नहीं देना

अखिलेश यादव बोले ……

जो लोग जय किसान जय2 जवान जय विज्ञान की बातें करते हैं किसान आज बहुत दुखी है धरने पर बैठा है जहां भी जा रहे हैं लड़के भर्ती को लेकर शिकायत कर रहे हैं सड़क पर जगह-जगह खड़े होकर ज्ञापन दिया अभी मुरादाबाद क्या वहां भी बच्चे मिले जो तस्वीर आ रही है। उत्तर प्रदेश में शिकायत आ रही है कि पेपर लीक हुआ है प्रयागराज में नौजवान बैठे हुए हैं पेपर हुआ था ARO RO का उसे बड़े पैमाने पर धांधली हुई है जो सरकार यह कहती हो की दुनिया में हमारी पांचवी व्यवस्था हो गई है उसके जमाने पेपर नौजवान किसान दुखी हो। नौजवान सड़कों पर हो तो हमारा देश क्या कैसे तरक्की करेगा उन्होंने अग्नि वीर जैसी व्यवस्था चलाई नौजवानों का भविष्य अंधकार में डाल दिया राष्ट्रवादी वही होगा राष्ट्रवादी सरकार भाई होगी जो किसान को खुशहाल बनाएं और यहां जाने का भविष्य बेहतर करें जो किसान को दुखी करेगी वह नौजवान की रोजगार चुनेगी उसको रास्ते प्रेम नहीं हो सकता

प्रश्न :
कांग्रेस के उत्तर प्रदेश के इंचार्ज अवनीश पांडे कहते हैं कि इंडिया गठबंधन में बहुजन समाज पार्टी के दिए दरवाजे खुले हैं अब मायावती को ही निर्णय लेना है

उत्तर:

इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि देखिए जो गठबंधन गठबंधन हो गया सीटों का बंटवारा हो गया और आपको पता होगा 25 तारीख को कार्यक्रम में शामिल होने में जा रहा हूं बहुत जल्दी तारीख आ जाएगी अभी जरूर यह है कि जनता को मुद्दे समझाना पार्टी इस तरह की साजिश करेगी उसे अपन अपने कार्यकर्ता और जनता को बचाना जिस तरह से उनके संसाधन और सोशल मीडिया दिखाई दे रहे हैं। आपको जानकारी होगी कि किस तरह से उन्होंने चंडीगढ़ का का वोट लूटा था मान लीजिए अभी तो वॉलेट से था पता लग गया evm होता तो we कुछ नहीं पता लगता

प्रश्न :

आपने कहा था कि राजा भैया का स्वागत है
क्या पिछली कड़वाहट हैं भूल गए हैं

उत्तर:
सबसे बड़ी बात यह है कि जितने भी दल भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दे रहे हैं उनके माननीय सदस्य सभी मंत्री बनना चाहते हैं. कोई दल ऐसा नहीं है भारतीय जनता पार्टी को जो समर्थन दे रहा हो और वह मंत्री न बनना चाहोगे और विभाग ना बदलना चाहता हूं अभी सबसे ज्यादा संकट बीजेपी में है क्योंकि बीजेपी सबको बुला रही है। हम मंत्री बना देंगे और शपथ किसी को नहीं दिला रही तो विधायक को निराश होंगे जो विधायक जो दल का नेता किसी और को समर्थन करना चाहेगा उसको हम जरूर साथ मिलने का काम समाजवादी पार्टी के लोग करेंगे

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार