WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

आज दिनांक 20-02-2024 को जनपद के वार्षिक निरीक्षण के दौरान श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक आगरा रेंज आगरा द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद की उपस्थिति में रिजर्व पुलिस लाइन परेड़ ग्राउंड में परेड़ की सलामी ग्रहण की गयी । क्षेत्राधिकारी सदर / लाइन द्वारा महोदय को परेड़ की सलामी दी गयी ।

⏭️ शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए लगवाई गयी दौड़ ।
⏭️ अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार करवाई गयी ड्रिल की कार्यवाही ।
⏭️ जनपद में चाक चौबन्द सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत बल्वा ड्रिल का किया गया पूर्वाभ्यास ।
⏭️ महोदय द्वारा पुलिस लाइन स्थित समस्त शाखाओं का निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।

आज दिनांक 20-02-2024 को जनपद के वार्षिक निरीक्षण के दौरान श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक आगरा रेंज आगरा द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद की उपस्थिति में रिजर्व पुलिस लाइन में परेड़ की सलामी ग्रहण की गयी । क्षेत्राधिकारी सदर / लाइन द्वारा महोदय को परेड़ की सलामी दी गयी । महोदय द्वारा परेड़ में उपस्थित कर्मचारीगण का टर्न आउट चैक करते हुए सम्पूर्ण ड्रिल की टोलीवार कार्यवाही करवाई गयी । साथ ही जनपद में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने तथा किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने के उद्देश्य से बल्वा ड्रिल का पूर्वाभ्यास किया गया जिसमें समस्त क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारियों एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे । इस दौरान पुलिस टीम को दंगा निरोधक / बल्वा निरोधक उपकरणों का प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया गया । पुलिस बल के कर्मियों को विभिन्न प्रकार के शस्त्रों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया व पुलिस बल को दंगाईयों से निपटने के लिए विभिन्न तरीके / गुर सिखाये गये । अभ्यास के दौरान भीड़ को तितर बितर करने के विभिन्न तरीकों के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी की बौछार / लाठी चार्ज / आँसू गैस के गोले और दंगाईयों पर रबर के गोले / एंटी राइट गन / रबर बुलेट गन / टीयर गैस गन / हैंड ग्रेनेड / मिर्ची बम आदि शस्त्रों को चला कर पूर्वाभ्यास किया गया साथ ही विभिन्न टीमें बनाकर दंगा नियत्रंण हेतु अमल में लाये जाने वाले सभी विधिक प्रावधानों का क्रमवार अभ्यास किया गया ।

तत्पश्चात महोदय द्वारा परिवहन शाखा, बैरक, भोजनालाय, कैंटीन, आटा चक्की, लाइब्रेरी, क्वार्टर गार्द,सैनेटरी पैड, आर्म्स वर्क शॉप, स्टोर,डीएफएमडी कक्ष, कैश कार्यालय आदि का बारीकि से निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

About Author

Join us Our Social Media