प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत जनपद में 25 गांव होंगे आदर्श ग्राम

आंगनबाड़ी भवन, शौचालय, नाली, सड़क व आंतरिक सड़क निर्माण के साथ डस्टबिन व स्ट्रीट लाइटों से चमकेंगे आदर्श ग्राम।

जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को कलैक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक मेें वी0डी0पी0 का अनुमोदन किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दियंें कि चयनित सभी 25 प्रधानमंत्री आदर्श गांव को सभी अधिकारी अपने-अपने विभागीय योजनाओं कन्वर्जन से संतृप्त करने का कार्य करेंगेे। उन्होने जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास को निर्देश दिए कि गैप फिलिंग के कार्यांे जैसे टीटीएसपी, सोलर लाइट, आगनबाडी केन्द्र आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि जो कार्य अभिसरण के माध्यम से किया जा सकते है, उनके स्थान पर नवीन कार्याें का चयन कर लिया जाए। उन्होने यह भी कहा कि सरकारी योजनाआंें के साथ ही इन आदर्श गांव व वहां के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने पर भी काम किया जायंे।
बैठक के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी, विकास, राजमती ने बताया कि केन्द्र प्रायोजित प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना पी0एम0ए0जी0वाई0 के क्रियान्वयन हेतु चयनित ग्रामों में सर्वेक्षण एवं ग्राम विकास योजना वी0डी0पी0 तैयार कर ली गयी है। सामाजिक एवं शैक्षिक स्तर से आर्थिक उन्नयन हेतु सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के क्रियान्वयन के लिए द्वितीय चरण में 25 ग्राम का चयन किये गयें है। जिसमें विकास खण्ड नारखी के सिकन्दरपुर कोटला, गढी कल्याण, पुरानी गढी, लुखरिया, आतिपुर, खुशहालपुर, राजपुरकोटला, सलेमपुर कोटला। इसी प्रकार से विकास खण्ड मदनपुर के दयागंज, पटुसई, अहमदपुर। विकास खण्ड अरांव के सैफपुर, सकतपुर, दौलतपुर बैजुआ। विकास खण्ड जसराना के भायपुर। विकास खण्ड एका के वहलोसपुर, नवलपुर। विकास खण्ड टूण्डला के कुतकपुर जारखी, आनन्दपुर। विकास खण्ड फिरोजाबाद के खरसुली, लर्तुरा। विकास खण्ड शिकोहाबाद के नौशहरा। विकास खण्ड हाथवंत के नगला जाट, दारापुर रसैनी, रानीपुर को सम्मिलित किए गए है। उन्होने बताया कि योजना में ऐसे गाॅव चयनित किये गये है जहाॅ अनुसूचित जाति की आबादी 50 प्रतिशत या अधिक है इन ग्रामों में सर्वे के माध्यम से जैसे पेयजल एवं स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ एवं पोषण, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण मार्ग एवं आवास, बिजली एवं स्वच्छ ईंधन, कृषि पद्धतियां आदि वित्तीय समावेशन, डिजिटलकरण, आजिविका एवं कौशल विकास आदि के लिए निगरानी योग्य संकेतक तैयार किये गये है। इन निगरानी योग्य संकेतकों के माध्यम से ग्राम विकास योजना वी0डी0पी0 तैयार कर ली गयी है जिसे आज अनुमोदन के उपरांत कार्यों में तेजी लायी जायेगी।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन नेे समाज कल्याण अधिकारी राजमती को निर्देशित किया कि वह चयनित ग्रामों को आदर्श ग्राम बनाने के लिए तेजी से कार्य कराने की कार्यवाही प्रारम्भ करें ताकि एकीकृत विकास सुनिश्चित कराया जा सके तथा सामाजिक आर्थिक संकेतों मेें सुधार कर अनुसूचित जाति और गैर अनुसूचित जाति मंे असमानता दूर कर गरीबी रेखा से नीचे सभी अनुसूचित जाति के परिवारों को जीवन यापन की सुरक्षा मुहैया कराई जा सके। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, एडीएसटीओ, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, डीपीआरओ सहित सम्बन्धित समिति के जिला स्तरीय अभिसरण समिति के अधिकारी आदि उपस्थित रहेें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh