थाना एका पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त प्रदीप गुप्ता अवैध असलहा सहित गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में अवैध शस्त्रों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के पर्यवेक्षण में दिनाँक 07-02-2024 को थाना एका पुलिस टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति व मुखविर की सूचना पर अभियुक्त प्रदीप गुप्ता पुत्र चन्द्रपाल गुप्ता निवासी भटौली थाना दातागंज जिला बदायूं को सुनारी पुलिया जैतपुर मोड थाना एका से समय करीव 17:25 वजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर व 02 अदद कारतूस 12 बोर बरामद किया गया ।गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना एका में मु0अ0सं0 51/24 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
01. प्रदीप गुप्ता पुत्र चन्द्रपाल गुप्ता निवासी भटौली थाना दातागंज जिला बदायूं
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 51/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना एका जनपद फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 13/20 धारा 60/63 आबकारी अधि0 थाना कोतवाली जनपद गाजियाबाद
3. मु0अ0सं0 285/17 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद
बरामदगी –
1. एक अदद तमंचा 12 बोर
2. 02 अदद जिन्दा कारतूस
गिरफ्तारी का स्थान व समय –
सुनारी पुलिया जैतपुर मोड थाना एका फिरोजाबाद दिनांक 07.02.2024 समय 17.25 बजे
बरामद करने वाली पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष शिवभान सिंह राजावत थाना एका, फिरोजाबाद
2. उ0नि0 श्री गोवर्धनराम थाना एका फिरोजाबाद
3. उ0नि0 श्री अनिल कुमार थाना एका, फिरोजाबाद
4. का0 1290 अनिल कुमार थाना एका फिरोजाबाद