WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

प्रेस नोट थाना मक्खनपुर दिनांक 08-02-2024 जनपद फिरोजाबाद ।

थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा शातिर लुटेरा अजय उर्फ पकौड़ी पुलिस मुठभेड़ के दौरान अवैध असलहा सहित गिरफ्तार जिसकी निशांदेही पर भारी मात्रा में लूट व चोरी का माल एवं गैंग के अन्य 07 अभियुक्त (कुल 08 अभियुक्त) भी गिरफ्तार ।

 शातिर लुटेरा गैंग हाइवे पर लूट व चोरी की घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम ।
 शातिर लूटेरे अजय उर्फ पकौड़ी पर जनपद के विभिन्न थानों में करीब 02 दर्जन अभियोग हैं पंजीकृत
 हाइवे किनारे खडे ट्रकों की रैकी कर लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है लूटेरा गैंग ।
 गैंग लीडर अजय उर्फ पकौड़ी हाइवे पर बाइक से रैकी कर अपने गैंग के अन्य 07 सदस्यों मय ऑटो सहित देते हैं घटनाओं को अंजाम ।
 08 लूटेरे अभियुक्तों से 02 तमंचा मय जिन्दा व खोखा कारतूस, 07 मोबाइल, एक मोटरसाइकिल (बिना नम्बर प्लेट), एक ऑटो, लूट के रूपये, गाडियों की 08 बैटरियाँ व अन्य सामान बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में चोर व लूट करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान मोहन ढावे से साती पुल सर्विस रोड पर अभियुक्त की घेराबन्दी के दौरान अभियुक्त द्वारा पुलिस फोर्स पर जानलेवा फायरिंग कर दी गयी, आत्मरक्षार्थ पुलिस मुठभेड़ मे शातिर लुटेरा अजय उर्फ पकौडी पुत्र कुलदीप शर्मा उम्र करीब 25 वर्ष नि0 भट्टा वाली गली कोटला रोड थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया । जामा तलाशी में पहने पेन्ट की दाहिनी जेब से 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस फंसा हुआ, घटनास्थल से 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व एक मोटरसाइकिल सफेद रंग की टीवीएस स्टार सिटी बिना नम्बर प्लेट तथा बाँयी जेब में 02 अदद मोबाइल बरामद हुए जिसमें एक कीपैड मोबाइल लावा रंग नीला (लूटा हुआ ) व दूसरा रीयलमी एन्ड्रौयड फोन है । अभियुक्त से मोबाइल के बारे में पूछा तो बताया कि साहब कल मैंने व मेरे दो और साथियों ने तमंचा दिखाकर मोहन ढाबा के पास खडे ट्रक के ड्राइवर से जबरदस्ती छीन लिया था । हम लोग रात मे हाईवे पर किनारे खडे ट्रकों के शीशे उतारकर चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं । मैं मोटर साईकिल से पहले रोड पर खडे ट्रकों की रेकी करता हूँ फिर मौके अनुसार अपने साथियों को बुलाकर चोरी व लूट की घटनाएं करते हैं । मेरे कुछ साथी सैलई रोड पर आँटो लेकर खडे हैं । उक्त सूचना पर अभियुक्त अजय उर्फ पकौडी के सहअभियुक्तों की पुलिस टीम द्वारा अलग अलग स्थानों से गिरफ्तारी की गयी है तथा अभियुक्तगणों की निशांदेही पर लूट व चोरी का माल बरामद हुआ है । अभियुक्त अजय उर्फ पकौडी शातिर किस्म का अपराधी है जो अपने साथियों के साथ मिलकर लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है । इसका बृहद अपराधिक इतिहास है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । साथ ही सहअभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण –
1. अजय उर्फ पकौडी पुत्र कुलदीप शर्मा उम्र करीब 25 वर्ष नि0 भट्टा वाली गली कोटला रोड थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद
2. पवन पुत्र विनोद शर्मा उम्र करीब 21 वर्ष निवासी ठार पूठा थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद
3. दीपक पुत्र सुरेन्द्र कुशवाहा उम्र करीब 18 वर्ष निवासी ठारपूठा थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद
4. बाँबी पुत्र पप्पू कश्यप उम्र करीव 29 वर्ष निवासी गली न0 02 रानी नगर कोटला रोड थाना उत्तर
5. आसिफ पुत्र जमील उम्र करीब 27 वर्ष निवासी रामगढ रोड मदीना काँलोनी गली न0 04 थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद
6. शिवा उर्फ पंजाबी पुत्र रामबाबू उम्र करीब 28 वर्ष निवासी सत्य नगर गंगा रिसोर्ट वाली गली दीदामई थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद
7. अजयशंकर पुत्र ज्योति सिंह उम्र करीब 42 वर्ष निवासी भट्टा वाली गली रानीनगर थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
8. प्रशान्त पुत्र राजवीर उम्र 21 वर्ष निवासी नगला इमलिया पाढम थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद

अभियुक्तगण उपरोक्त से अलग अलग बरामदगी का विवरण-
1. एक अदद तमंचा 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर नाल मे फंसा हुआ तथा 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुए
2. एक अदद मो0सा0 सफेद रंग टीवीएस स्टार सिटी बिना नम्बर प्लेट ।
3. एक अदद मोबाइल कीपैड लावा रंग नीला (लूटा हुआ ) व दूसरा रीयलमी एन्ड्रौयड फोन ।
4. एक अदद तमंचा 315 बोर नाजायज 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
5. लूटे के शेष- 1500 रूपये,
6. अदद मोबाइल एन्ड्रौयड टैक्नोस्पार्क कम्पनी का रंग काला
7. एक लोहे का करीब 2.5 फीट व एक पेंचकस जिसकी बेंटी टूटी हुई,
8. एक आरी का ब्लेड व एक रिंच व एक प्लास जिसपर नीले कलर की रबर चढी है
9. एक अदद हथौडा लोहा जिसमे लकडी की बैट लगी है नीले रंग का पैन्ट
10. एक अदद मोबाइल ओप्पो कम्पनी ईएमआई न0 867614031329295 व 867614031329287
11. एक अदद कीपैड मोबाइल कार्बन कम्पनी रंग लाल काला आईएमईआई न0 357669298825374
12. एक अदद मोबाइल सैमसंग कम्पनी रंग गोल्डन कलर आईएमईआई न0 358156/07544440/4 व 358156/07544440/2
13. एक अदद मोबाइल रेडमी कम्पनी आईएमईआई न0 868145044679938 व 868145044679946
14. एक अदद आप्पो कम्पनी का मोबाइल रंग गहरा आसमानी आईईएमआई न0 865343062009822 व 865343062009830 है।
15. गाडियों की टूटी फूटी 08 बैटरियां
16. एक अदद आटो नं0 UP83CT9970 हरा रंग

अभियुक्त अजय उर्फ पकौडी उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 537/18 धारा 41 सीआरपीसी थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 539/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
3. मु0अ0सं0 053/21 धारा 201/379/411भादवि थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद
4. मु0अ0सं0 056/21 धारा 307 पु0मु0 थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद
5. मु0अ0सं0 057/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद
6. मु0अ0सं0 073/21 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद
7. मु0अ0सं0 585/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद
8. मु0अ0सं0 185/19 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
9. मु0अ0सं0 005/20 धारा 395/397/412 भादवि थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद
10. मु0अ0सं0 55/20 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद
11. मु0अ0सं0 007/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद
12. मु0अ0सं0 288/19 धारा 379/411भादवि थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद
13. मु0अ0सं0 290/19 धारा 102/41 सीआरपीसी थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद
14. मु0अ0सं0 291/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद
15. मु0अ0सं0 292/19 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद
16. मु0अ0सं0 158/15 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
17. मु0अ0सं0 322/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
18. मु0अ0सं0 598/19 धारा 60/72 आबकारी अधि0 थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
19. मु0अ0स0 34/24 धारा 307/504/506/411/414 भादवि (पु0मु0) व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद
20. मु0अ0स0 32/24 धारा 392/411 भादवि थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद
2. उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह सेंगर थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद
3. उ0नि0 श्री सन्तोष कुमार गौतम थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद
4. का0 632 जसमीत सिंह थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद
5. का0 846 अनुज कुमार थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद
6. है0का0 335 शिवकुमार थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद
7. का0 1067 आनन्द कुमार थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद
8. का0 1241 अतुल कुमार थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद
9. का0 ज्ञानेन्द्र सिंह थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद
10. का0 सूरजवीर थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media