लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुट गई सपा राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने सरकार पर हमला बोला और मुख्यमंत्री और भाजपा अपने आप भगवान से ऊपर समझने का आरोप लगाया

फ़िरोज़ाबाद जिले शिकोहाबाद नगर के मोहल्ला यादव कॉलोनी में सपा राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव आये और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की चुनावी रणनीति तैयार की
प्रोफेसर रामगोपाल यादव से जब पूछा गया लोकसभा चुनाव आने से पूर्व दरार पड़ रही है नीतीश कुमार NDA में चले तो उन्होंने कहा उनका चरित्र ही ऐसा है हो सकता है वापस आ जाये जब प्रोफेसर से पूछा गया जयंत चौधरी भाजपा के साथ जा रहे है तो प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने जबाब देते हुए बताया जो चीज सामने नही आती तब तक कुछ कहना ग़लत है चुनाव पर आते जाते रहते है
जब प्रोफेसर रामगोपाल यादव से पूछा मुख्यमंत्री ने PDA पर तंज कसते हुए एक परिवार तक सीमित बताया है मुख्यमंत्री में जितना बुद्धि विवेक है उतना ही बोलेंगे
मुख्यमंत्री के कल के व्यान पर जिस प्रकार कृष्ण ने पांडवों के ये पाँच गाँव मांगे थे उसी प्रकार अयोध्या मथुरा काशी मांग रहे रहे है इस पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा जो लोग अपने आप को राम कृष्ण शिव से ऊपर मानते है उससे बड़ा कोई मूर्ख नही होता बाबा अपने आप को भगवान से ऊपर समझने लगे है भगवान कण कण में है भगवान को मंदिर में नही बांधा जा सकता हर दिल और दिमाग मे है भगवान अयोध्या को चुनाव मय लगने के सवाल पर कहा हम सब भगवान राम को मानते है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh