एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा बच्चे की हत्या करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।

🟩 पुरानी रंजिश के चलते बदला लेने हेतु बच्चे की गयी थी हत्या ।

⬛ हत्या के खुलासे हेतु गठित टीमों द्वारा किये गये अथक प्रयास के परिणाम स्वरुप 48 घण्टे के अन्दर ही सफल अनावरण कर अभियुक्तों को भेजा गया सलाखों के पीछे ।

विवरण घटनाः- दिनांक 20.12.2023 को वादी मुकदमा श्री राशिद पुत्र असलम नि0 गली न0 14/02 कश्मीरी गेट थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद की लिखित तहरीर पर मु0अ0स0 715/23 धारा 302 भादवि बनाम 1. बिलाल पुत्र अनवार निवासी गली न0 14/2 कश्मीरी गेट थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद 2. हाशिम पुत्र गफूर निवासी कोहिनूर रोड मुन्ना चक्की के पीछे थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद द्वारा वादी के पुत्र अबूजर उम्र करीब 06 वर्ष की हत्या करने के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया था ।

उक्त घटना के अभियुक्तो को गिरफ्तार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा पुलिस अक्षीधक नगर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के पर्येवेक्षण मे तीन टीमो का गठन किया गया । आज दिनांक 22.12.2023 को अभियुक्तगण की पतारसी सुरागरसी के दौरान प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ को सूचना मिली कि उक्त अभियोग मे नामित अभियुक्तगण ठारपूठा चौराहा थाना रामगढ़ फिरोजाबाद के पास खड़े है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ द्वारा मय हमराहीयान टीम के दोनो अभियुक्तों को समय करीब 10.15 बजे गिरफ्तार किया गया । जिन्हें थाने दाखिल कर विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा गया है ।
विवरण पूछताछः- गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि मुकदमा वादी राशिद से पुरानी रंजिश को लेकर कहा सुनी हो गई थी जिसमे राशिद से बदला लेने के लिए उसके ल़डके की हत्या करने की योजना बनायी तथा राशिद के ल़डके को अभियुक्त हाशिम द्वारा हत्या करने के उद्देश्य से बहला फुसलाकर खाने की चीज दिलाने के बहाने सलीम के अधबने मकान मे ले जाकर उसकी हत्या कर शव को वही सलीम के खंडर पडे अधबने मकान में बने लेट्रीन के टैंक में डाल दिया था ।
नोट— उपलब्ध साक्ष्यो के आधार पर यह पाया गया कि अभियुक्त हाशिम उपरोक्त द्वारा अपने सह अभियुक्त बिलाल उपरोक्त के साथ षडयंत्र रचकर हत्या के उद्देश्य से वहला फुसलाकर ले जाकर वादी मुकदमा के पुत्र अबूजर की हत्या की है इस आधार पर इस अभियोग में धारा 364/120बी भादवि की बढोत्तरी की गई है अग्रिम विवेचना अन्तर्गत धारा 302/364/120 बी भादवि मे सम्पादित की जा रही है ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0स0 715/2023 धारा 302 भादवि थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।

गिरफ्तारी का दिनाक व स्थान- 22.12.2023 स्थान ठारपूठा चौराहा के पास खड़े थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1. हाशिम उर्फ हसनैन पुत्र गफूर निवासी कोहिनूर रोड मुन्ना की चक्की के सामने थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
2. विलाल पुत्र अनवार निवासी गली न0 14/2 कश्मीरी गेट थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
2. निरीक्षक अपराध रामप्रवेश सिंह थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
3. व0उ0नि0 अरुण कुमार त्यागी थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 मोहर अली थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
5. है0का0 737 राजकुमार थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
6. है0का0 343 योगेश कुमार थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
7. है0का0 826 अशरफ अली थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
8. है0का0 1046 जसवीर सिंह थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
9. का0 1330 योगेन्द्र कुमार थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
10. का0 329 गौरव कुमार थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।
11. का0 753 ओमकार थाना रामगढ़ फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार