“ऑपरेशन जागृति” अभियान के प्रस्तावित कार्यक्रम दि. 25-11-23 जनपद फिरोजाबाद. 🔴
✍️ 1- थाना शिकोहाबाद क्षेत्रान्तर्गत बी0डी0एम0 इण्टर कॉलेज में समय करीब 10.30 से 01.00 बजे तक ।
✍️ 2- थाना अराँव परिसर में समय करीब 02.30 से 05.00 बजे तक ।
🚔 ऑपरेशन जागृति अभियान के मुख्य उद्देश्य निम्न प्रकार हैं-
▪️ हिंसा से पीड़ित महिलाओं/किशोरियों को काउंसलिंग व रेफरल सुविधा उपलब्ध कराना ।
▪️ युवा बालिकाओं को साइबर हिंसा के बारे में जागरुक व सचेत करना ।
▪️ पाक्सो अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति जागरुक व सचेत करना ।
▪️ किशोरियों के साथ स्वस्थ रिलेशनशिप व जीवनशैली पर जागरुक करना ।
▪️ महिलाओं व बालिकाओं को अपने अधिकारों व सुरक्षा के बारे में समझ व जागरुकता पैदा करना ।
▪️ समुदाय को झूठे मुकदमों से होने वाली क्षति के बारे में जागरुक करना एवं ऐसे मामलों में कमी लाना । विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये कानूनों का दुरुपयोग के प्रति लोगों को सचेत करना ।