थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तों इमरान व फैजान को अवैध चरस एवं चोरी के रुपयों सहित किया गया गिरफ्तार ।
अभियुक्तों के कब्जे से 560 ग्राम चरस एवं चोरी के कुल 5000 रुपये बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर नीबू वाला बाग गली न0 6 से 02 अभियुक्तों 1-इमरान उर्फ एक किलो पुत्र अनवर निवासी मोहल्ला कुरैशियान गली न0-14 थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद व 2-फैजान पुत्र मो0 अफजल निवासी मोहल्ला कुरैशियान म0न0 43 थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद को चोरी के क्रमशः 3500 रूपये, 1500 रूपये व 560 ग्राम नाजायज चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरूद्ध थाना रसूलपुर पर मु0अ0सं0 550/23 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर मा0न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का विवरण –
1.इमरान उर्फ एक किलो पुत्र अनवर निवासी मोहल्ला कुरैशियान गली न0-14 थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
2. फैजान पुत्र मो0 अफजल निवासी मोहल्ला कुरैशियान म0न0 43 थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगी का विवरण –
अभियुक्त से चोरी के क्रमशः 3500 रूपये व 1500 रूपये ।
560 ग्राम नाजायज चरस ।

आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 550/23 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0स0 543/23 धारा 380/411 भादवि थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. उप नि0 श्री शिव सेवक वाजपेई थाना रसूलपुर जनपद – फिरोजाबाद
2. उप नि0 सुनील कुमार थाना रसूलपुर जनपद – फिरोजाबाद
3. का0 1576 पवन कुमार थाना रसूलपुर जनपद – फिरोजाबाद
4. का0 306 रौकी तोमर थाना रसूलपुर जनपद – फिरोजाबाद
5. का0 219 मनोज कुमार थाना रसूलपुर जनपद – फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh