ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आज दिनांक 16- 11- 23 को थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र के ग्राम नगला चूरा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्राधिकार सदर एवं थाने का स्टाफ थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान पूर्व प्रधान बीडीसी तथा प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ-साथ शिक्षा विभाग से अध्यापक अध्यापिकाएं ,स्वास्थ्य विभाग से आशाएं ,कोटेदार ,समाजसेवी ग्रामीण अंचल से महिला एवं पुरुष ,बच्चे ,बच्चियों तथा छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया जिसमें ऑपरेशन जागृति के सभी बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई तथा ऑपरेशन जागृति अभियान की सराहना करते हुए जनता के लोगों ने अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखने तथा समाज में एक सौहार्दपूर्ण वातावरण पैदा करने के लिए अहम पहल बताई।