रेलवे ओवरब्रिज के नीचे रेलवे लाइन के सहारे झाड़ियों मे मिला छः माह का बालक, जुटी भीड़
बालक के रोने की आबाज सुनकर बाइक सवार राहगीर ने बालक को उठाया, पुलिस मौके पर
फ़िरोज़ाबाद जिले के थाना शिकोहाबाद। नगर के रेलवे स्टेशन के समीप माधवगंज क्रासिंग के नीचे झाड़ियों में एक छः माह का बालक पड़ा मिला। मासूम के रोने की आबाज सुनकर एक बाइक सवार युवक पास पहुंचा तो बालक को झाड़ियों में पड़ा देख दंग रह गया। उसने बालक को उठाया और वहां आस पास के लोगों को जानकारी दी। बालक के मिलने की जानकारी होते ही क्षेत्र में सनसनी मच गई। लोगों की भीड़ जुट गई। सभी लोग बच्चे को लेकर तरह तरह की चर्चा करने लगे।
About Author
Post Views: 204