WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

आबकारी विभाग द्वारा आगामी त्यौहारों के तहत सक्रिय दिखा तथा नशे के विरूद्ध नशा मुक्ति अभियान चलाया गया।

जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा जनपद फिरोजाबाद में आबकारी निरीक्षकों की 02 टीमों का गठन किया गया। ‘‘उ0प्र0 शासन द्वारा आगामी त्यौहारों को देखते हुये दिनांक 15.10.2023 से 25.10.2023 तक प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत जनपद में प्रथम टीम द्वारा तहसील शिकोहाबाद स्थिति गिहार कालौनी तथा प्रतापपुर कंजर बस्ती में दविा दी गयी, दविा के दौरान 40 लीटर अवैध शराब जब्त की गयी तथा 200 किलो ग्राम लहन मौके पर ही नट कर एक महिला, जिसका नाम चन्द्रवती पत्नी सोनेलाल के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत चालान किया गया। उपरोक्त की गयी कार्यवाही में टीम में सम्मिलित चेतना सिंह, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-2, फिरोजाबाद, श्री भूपेा कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-3, फिरोजाबाद तथा नन्दलाल चैरसिया, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-5, फिरोजाबाद उपस्थिति रहे। जिला आबकारी अधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि आगामी त्यौहारों को देखते हुये यह अभियान गम्भीरता से चलाया जायेगा, जिसके अन्तर्गत आबकारी दुकानों की निरन्तर चैकिंग, अवैध शराब की तस्करी, सघन बाहन चैकिंग तथा रोड़ चैकिंग आदि प्रवर्तन कार्य जारी रहेगें।
गठित दूसरी टीम द्वारा भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेा सरकार द्वारा चलाये जा रहे नाामुक्ति अभियान के तहत जसराना क्षेत्र के एस0जी0एम0 इण्टर काॅलेज में आबकारी विभाग की टीम ने जाकर युवा छात्र-छात्राओं को नो के विरूद्ध गोठी कर जागरूक किया तथा नो से होने वाली सामाजिक, आर्थिक तथा शारीरिक हानियों के बारे में अवगत कराया गया और ‘‘अखण्ड भारत‘‘, ‘‘स्वच्छ भारत‘‘ बनाने के लिये युवाओं को प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज चैहान एवं सभी अध्यापकगणों के साथ देवेन्द्र सिंह, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-1, फिरोजाबाद तथा भूपेशा कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-3, फिरोजाबाद शामिल रहे तथा सभी बच्चों को ‘‘नशे के विरूद्ध‘‘ शपथ भी दिलायी गयी।

About Author

Join us Our Social Media