मेडिकल कॉलेज में बढ़ रहे त्वचा संबंधी रोग

फिरोजाबाद :शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक वायरल बुखार और डेंगू का प्रकोप अभी थमा भी नही है लगातार लोग बुखार की चपेट में आ रहे हैं अब तेजी के साथ पांव पसार रही चर्म रोग की बीमारी ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है मेडिकल कॉलेज के चर्म रोग की ओपीडी में प्रतिदिन स्किन संबंधी बीमारी से पीड़ित 550 से 600 मरीज पहुंच रहे हैं अधिकांश मरीज शरीर में खुजली फंगल इंफेक्शन स्किन से समन्धित परेशानी को लेकर मरीज पहुंच रहे हैं ओपीडी के बाहर मरीजो की लंबी लम्बी लाइने लगी हुई है इस बारे में चर्म रोग चिकित्सक का कहना है बीच मे 1 हफ्ते के लिए मौषम ठंडा हो गया था 2 तीन से गर्मी बढ़ने के कारण चर्म रोग के मरीजो की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है हमारी ओपीडी में 550 से लेकर 600 मरीज प्रतिदिन आ रहे हैं इससे बचाव के लिए अपने आसपास सफाई रखें साफ कपड़े पहने साफ पानी से नहाए मुख्य वजह गर्मी की वजह से जो तापमान बढ़ रहा उसको लेकर पसीना आता है उससे फंगल में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh