कुत्ता बचाने के चक्कर मे बाइक पलटी बाइक सवार सास बहु की मौत बाइक सवार घायल पुलिस ने घायल को हॉस्पिटल भेजा मृतकों के शव को पोस्टमार्टम को भेजा।
फिरोजाबाद जिले के थानां शिकोहाबाद के नेशनल हाईवे पर बाइक से इटावा की तरफ से रामशंकर पुत्र नत्थी लाल गांव खंजापुर थानां रसूलपुर फिरोजाबाद अपनी पत्नी अनीता और माँ राजकुमारी को लेकर रिश्तेदार की मौत पर अंत्येष्टि से बापसआ रहा था सड़क पर मरा कुत्ता पड़ा था जिसे बचाने के चक्कर मे बाइक पलट गई जिसे पीछे आ रहे ट्रक ने रौंद दिया जिससे अनीता बहू राजकुमारी सास की मौत हो गयी रामशंकर घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल रामशंकर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया और मृतक अनीता राजकुमारी के शव को पोस्टमार्टम को भेजा
About Author
Post Views: 327