WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

केंद्र और प्रदेश सरकार कर रही मछुआ समाज के गौरवशाली इतिहास को पुनर्जीवित- संजय निषाद

जनपद प्रयागराज में निषाद राज किले पर हो रहा चौमुखी विकास-संजय निषाद
मछुआ कल्याण कोष से होगा मछुआ समाज का उत्थान- संजय निषाद

पूर्व की सरकारों ने मछुआ समाज के साथ किया भेदभाव- संजय निषाद

निषाद पार्टी सुप्रीमो एवं माननीय कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद जी जनपद फिरोजाबाद के दौरे पर पहुँचे उन्होंने ग्राम सभा घूरकुआं तहसील टूंडला में आयोजित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के आत्म बालसखा महाराजा गुह्यराज निषाद जी के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। श्री निषाद जी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार मछुआ समाज के गौरवशाली इतिहास को पुनर्जीवित करने का कार्य कर रही है उन्होंने बताया कि निषाद राज किले पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम और महाराज गुह्यराज निषाद जी की 56 फीट की गले लगी प्रतिमा लगाई जा रही है। माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की नेतृत्व वाली सरकार निषाद राज किले पर निषाद राज ऑडिटोरियम के लिए 20 करोड रुपए आवंटित किए हैं। महाराजा गुह्यराज निषाद जी के नाम पर मछुआ समाज के लिए निषादराज बोट योजना भी प्रदेश सरकार संचालित कर रही है। मछुआ समाज के आर्थिक शैक्षिक चिकित्सा और अन्य लाभ के लिए चलाई जा रही मछुआ कल्याण कोष योजना में महिला शशक्तिकरण को लेकर चलाई जा रही योजना में माता सुकेता के नाम पर भी योजना चलाई जा रही है। संजय निषाद ने कहा कि मछुआ समाज के इतिहास को प्रयागराज में ही नहीं जनपद वाराणसी और जनपद अयोध्या में जी महाराज गुह्यराज निषाद और भगवान श्री रामजी की प्रतिमा को लगाया जा रहा है।
पूर्व की सरकारों ने मछुआ समाज के लिए एक भी योजनाओं को संचालित नहीं किया। आज केंद्र और प्रदेश सरकार सभी जाति और धर्म के विकास के लिए कार्य कर रही है।

About Author

Join us Our Social Media