WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान समाधान दिवस हुआ सम्पन्न, किसानांे को सरसों बीज किया वितरित।

कृषि वैज्ञानिकों ने वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने की दी जानकारियां।

जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन सभागार में किसान समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में आए सभी कृषकों की कृषि से सम्बंधित एक-एक कर समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को तत्परता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोल्ड स्टोरेज को लेकर आलू किसानों की समस्याओं को निस्तारण करने के लिए मौके पर उपस्थित जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए कि वह कोल्ड स्टोरेज स्वामियो के साथ वार्ता कर किसानों की आ रही समस्याओं का निस्तारण कराए। इसी प्रकार से प्रगृतिशील किसान शेर सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके क्षेत्र में दिन में विद्युत आपूर्ति नही होती है, जिससे किसानों को रात्रि में खेतों में सिंचाई करनी पडती है जो बहुत कष्टदायक होती है। इसी प्रकार से प्रगतिशील किसान राजेश प्रताप सिंह ने किसानों की समस्याओं को उठाया, जिसको जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह प्राथमिकता पर किसानों की समस्याओं का प्रभावी निस्तारण करें। दूरस्थ क्षेत्र से आए एक बुजुर्ग किसान ने बताया कि जसराना क्षेत्र के उनके गांव नगला जाजूमई के चारों तरफ जलभराव है, जिससे गांववासी बहुत परेशान है, इसको गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि सम्बन्धित वीडीओ को भेजकर जल निकासी कराए।
किसान दिवस के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र हजरतपुर के कृषि वैज्ञानिकों ने वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने की अलग-अलग विधियों से अवगत कराया बीज शोधन व खेत को फसल बोने से पहले जोताई, अनुपातिक मात्रा में गोबर की सडी खाद के साथ रासायनिक खाद के प्रयोग के बारे में जानकारी दी। कृषि वैज्ञानिक डा0 सुभाष शर्मा ने कृषकों को सम्बोधित करते हुए आलू की अधिक पैदावार के लिए बताया कि आलू की बुबाई के लिए भूमि की तैयारी आलू की अधिक पैदावार देने वाली प्रजातियांे, संतुलित उर्वरकांे एवं जैविक खादों के बारें में तकनीकी जानकारी दी। इसी प्रकार से कृषि वैज्ञानिक डा0 नौशाद आलम ने भी किसानों को सब्जियों की प्रजातियों तथा शंकर बीजों के प्रयोग करने शिमला, मिर्च, बैगन, टमाटर, प्याज, फूल गोभी एवम पत्ता गोभी की अच्छी पैदावार करने की जानकारी जनपद के दूर दराज क्षेत्रों से आए किसानों को जानकारी प्राप्त कराई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी संजीव वर्मा, कृषि अधिकारी सुमित चैहान तथा संबंधित विभागों के अधिकारी एवं किसान उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media