थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा दो बाइक चोरों को एक चोरी की बाइक सहित किया गिरफ्तार ।

जनपद मे हो रही लगातार मोटर साईकिले चोरी की घटना को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चोरी की मोटर साईकिलो की बरामदगी करने हेतू चलाये गये अभियान के क्रम मे श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के पर्यवेक्षण मे थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा टीम गठित का गयी , गठित टीम द्वारा लगातार चोरी की मोटर साईकिल की बरामदगी हेतू सुरागसी पतारसी की जा रही थी । आज दिनांक 02.09.2023 को मुखबिर की सूचना पर मु0अ0स0 703/23 धारा 379/411 भादवि का सफल अनावरण कर मोटर साईकिल चोरी करने वाले अभियुक्तगण 1. अंशुल उर्फ अंकित पुत्र अरविन्द निवासी आमरी थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद हाल निवासी बच्चु बाबा की धर्मशाला खेडा मोहल्ला थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 19 वर्ष 2. सुमित बघेल पुत्र सतीश चन्द्र निवासी जैवी एकेडमी पथवारी मन्दिर के पास खेडा मौहल्ला थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 18 वर्ष को स्टेशन रोड नहर पुल से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणो के कब्जे से एक अदद मो0सा0 स्पलेण्डर रजि0नं0 UP83AS9686 एवं इन्जन नम्बर HA10AGJHJC5410 व चेसिस न0 MBLHAR080JHJ23486 ( चोरी की ) बरामद की गयी । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणो को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-अंशुल उर्फ अंकित पुत्र अरविन्द निवासी आमरी थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद हाल निवासी बच्चु बाबा की धर्मशाला खेडा मोहल्ला थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 19 वर्ष
2-सुमित बघेल पुत्र सतीश चन्द्र निवासी जैवी एकेडमी पथवारी मन्दिर के पास खेडा मौहल्ला थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 18 वर्ष
बरामदगी का विवरण –
1-एक अदद मो0सा0 स्पलेण्डर रजि0नं0 UP83AS9686 एवं इन्जन नम्बर HA10AGJHJC5410 व चेसिस न0 MBLHAR 2080JHJ23486

फरार अभियुक्त-
1.विक्की उर्फ विकास पुत्र संजय यादव निवासी घाघऊ बीच वाली थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री हरवेन्द्र मिश्रा थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
2. उ0नि0 अंकित मलिक थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
3. का. 73 भूरी सिंह थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
4. का. 719 रजनेश कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh