फिरोजाबाद में चोरों ने एक गोदाम में हाथ साफ किया और आसानी के साथ 2 लाख का सामान लेकर फरार हो गए पर आज का दिन सायद इन चोरों का नही था तो हुआ कुछ ऐसा जिसे सुनकर आप भी कहेंगे ऐसा भी हो सकता है

पूरा मामला थाना दक्षिण के गड़य्या मोहल्ले का है जहां एक गोदाम मालिक पिछले दो दिनों से कहीं गया हुआ था यह बात चोरों को पता चली तो उन्होंने गोदाम को ही अपना निशाना बनाया और सारा सामान गाड़ी में भरकर भाग निकले लेकिन यह बात गोदाम मालिक को पता चली और वह मौके पर पहुंचा काफी जांच पड़ताल और सीसीटीवी की मदद लोडर गाड़ी को नंबर पता चला जिसको तलाशते हुए खुद पीड़ित ने ड्राइवर और कंडक्टर को धोबी वाली पुलिया पर पकड़ लिया हालांकि उसे तमंचा दिखाकर ड्राइवर कंडक्टर फरार हो गए वहीं गाड़ी को पीड़ित ने पकड़ लिया इस बीच गाड़ी चालक और उसके कंडक्टर का फोटो भी पीड़ित ने अपने मोबाइल में ले लिया पीड़ित ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को जप्त कर थाने पर पहुंचाया और अब आरोपी चोरों की तलाश जारी है कहीं ना कहीं पीड़ित की जागरूकता के कारण उसका सामान बरामद हो सका है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh