फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह किया फर्दाफास,झील की पुलिया के समीप से दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है,जिनके कब्जे से चोरी 5 बाइक बरामद की है

वीओ -पुलिस कस्टडी खड़े दोनों आरोप बाइक चोर गिरोह के शातिर बदमाश है, नाम है अमृतलाल और मुकेश है, थाना उत्तर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान झील की पुलिया के पास अरेस्ट किया है, पुलिस ने मोके से दो बाइक चोरी की बरामद की और आरोपीयों की निशानदेही पर दो और बाइक बरामद की है पुलिस ने कुछ 5 बाइक बरामद की है,सीओ सिटी कमलेश कुमार शनिबार की दोपहर ढाई बजे ने वार्ता कर खुलाशा किया है,पुलिस की. माने आरोपियों ने विभिन्य स्थानों से बाइक चोरी की है और दोनों आरोपियों पर करीव आधा दर्जन से अधिक आपराधिक केश दर्ज है,पुलिस ने आरोपियों को सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh