फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला टापा कला इलाके में किरायादार ने मकान मालिक के दो बेटों को बुरी तरह से पीटा, पीड़ित ने पुलिस थाने में कराई FIR दर्ज
वीओ -मामला है टापा कला इलाके का, जहाँ शुक्रबार की दोपहर अजय और पवन नामक दो सगे भाइयो को किरायदार ने मारपीट कर दी,जिससे दोनों भाई चोटिल हुये है, आरोप मकान और दुकान खाली कराने के कहा था, इसी बात को लेकर मारपीट कर, मामले को लेकर पीड़ित ने आरोपी किरायदार के खिलाफ केश दर्ज करा दिया है, पुलिस मामले की जाँच में जुटी
About Author
Post Views: 236